अशोकनगर। शहर के गांधी पार्क मेन मार्केट में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. जिसमें चोरों ने दो दुकानों पर हाथ साफ कर 50 हजार से ज्यादा माल चुरा लिया. हैरानी की बात ये है कि दोनों दुकानों में ताला डला रहा और चोर छत तोड़कर सारा सामान साफ कर गये. इतना ही नहीं बेखौफ चोरों ने दुकान के अंदर बैठकर नशा भी किया. जिसके खाली खोखे भी दुकान में मिले हैं.
किराना दुकान संचालक संदीप ने बताया कि उनकी दुकान से लगभग 50 हजार का सामान चोरी हो गया है. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दूरी पर ही पुलिस का गस्त वाहन खड़ा रहता है. बावजूद इसके दुकान में चोरी हो गई. इसके अलावा आटा दुकान संचालक कालूराम की दुकान से भी कुछ बोरियां चोरी हुईं हैं.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने चोरों को जल्द पकड़ने का दावा किया है. वहीं गांधी पार्क मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि इससे पहले भी कई दुकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी है. जिनका आज तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. देर रात पुलिस का गश्ती दल भी मौजूद रहता है. बावजूद इसके चोर वारदात को अंजाम दे देते हैं. हालांकि दुकान में मिले नशे के खाली खोखों से वारदात में आस-पास घूमने वाले नशेड़ियों के शामिल होने की आशंका है.