छिंदवाड़ा/अशोकनगर। प्रदेश के दो जिलों में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा चौक के पास बाइक डिवाइडर से टकराने की वजह से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई.वहीं अशोकनगर में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई.
छिंदवाड़ा में सड़क हाजसे में तीन की मौत
बता दें कि तीनों बाइक सवार छिंदवाड़ा से इमलीखेड़ा की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान बाइक छिंदवाड़ा नागपुर नेशनल हाईवे के इमलीखेड़ा चौक के पास डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी भयंकर थी, कि मौके पर ही तीन बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 100 को घटना की सूचना दी. फिलहाल तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
अशोकनगर में दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत
अशोकनगर के विदिशा रोड टोल नाके के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि विदिशा रोड पर टोल नाके से लगभग 500 मीटर दूर टोल मैनेजर को सूचना मिली कि कुछ लोग गंभीर रूप से सड़क पर घायल पड़े हुए हैं. सूचना मिलते ही मैनेजर ने एंबुलेंस चालक को घटनास्थल पर भेजा, जहां एक युवक भूरा आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई थी. चार अन्य युवक गंभीर अवस्था में पड़े हुए थे. घायलों का इलाज जारी है.