अशोकनगर। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र ताम्रकार एक महिला की शिकायत पर सिंगरौली पुलिस ने अशोकनगर पहुंचकर गिरफ्तार किया है. जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार द्वेष भावना से काम कर रही है. लेकिन अब इस तरीके से यदि भाजपा के कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जाएगा तो वे सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे.
दरअसल जिले की रहने वाली महिला को नौकरी दिलवाने के बहाने भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र ताम्रकार उसके पति के साथ सिंगरौली ले गए थे. जहां रास्ते में महिला के पति को जबरदस्ती शराबी पिलाई, वहीं जब महिला का पति शराब के नशे में बेशुध हो गया. उसके बाद देवेंद्र महिला को एक खदान में ले गया, जहां उसके साथ जबरन ज्यादती की.