अशोकनगर। प्रदेश में लगातार नकली मावा, दूध और अन्य खाद्य सामाग्रियों पर खाद्य विभाग और प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. इसी दौरान जिले में भी इन पर कार्रवाई करने के लिए संयुक्त टीम बनाई गई. टीम ने जैसे ही एक दुकान पर कार्रवाई करना शुरू किया वैसे ही नगर की सभी मिठाई की दुकानों सहित डेयरियों के शटर बंद हो गए. पूरे मार्केट में घूमने के बाद इस टीम ने महज एक मिठाई की दुकान, एक डेयरी और एक फ्रूट की दुकान पर सैंपल की कार्रवाई कर पाई.
जिले में मिलावटी खाद्य सामग्री पर कार्रवाई करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग और नगर पालिका सहित तहसीलदार की एक संयुक्त टीम बनाई गई. शहर में मिलावटी खाद्य सामग्री को पकड़ने के लिए जैसे ही टीम शहर में रवाना हुई, सबसे पहले टीम ने स्टेशन रोड स्थित महावीर स्वीट्स की गोदाम पर पहुंच कर खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए. इसके बाद उसके आसपास की सभी मिठाई की दुकानें और डेयरियां बंद हो गई.
नायब तहसीलदार रोहित रघुवंशी ने बताया कि कलेक्टर मंजू शर्मा ने डेयरी और मिठाई की दुकानों तथा फ्रूट गोदामों पर खाद्य वस्तुओं की मिलावट होने के सम्बन्ध में सैंपलिंग लेकर कार्रवाई करने के आदेश दिए. जिसके लिए कलेक्टर द्वारा एक टीम गठित की गई. हालांकि कार्रवाई की जानकारी लगने के बाद शहर की करीब-करीब सभी दुकानें बंद हो चुकी थी. लेकिन इस तरह की कार्रवाई टीम द्वारा लगातार की जाएगी. जिससे मिलावटी खाद्य सामग्री से लोगों को बचाया जा सके.