अशोकनगर। पिपरई तहसील से गुना की ओर जा रहे नवनियुक्त मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने मंत्री बनने के बाद बेरोजगारों को रोजगार दिलाना अपनी पहली प्राथमिकता बताया. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही मुंगावली विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे बृजेंद्र सिंह यादव ने भी अपने नेता के पक्ष में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. वे अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे.
मुंगावली विधानसभा सीट पर भी उप-चुनाव होना है. जिसकी तारीख अभी तय नहीं हो पाई है. शिवराज सरकार में बृजेंद्र सिंह यादव को मंत्री बनाया गया है. हालांकि मंत्री बनने के बाद अभी यह तय नहीं हो पाया है कि उन्हें कौन सा विभाग मिलेगा. लेकिन इसके बावजूद भी बृजेंद्र यादव का कहना है कि वरिष्ठ नेतृत्व जो भी दायित्व मिलेगा वे उसे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा, दो-तीन दिनों में मंत्रियों को विभाग के बंटवारे किए जाएंगे.
इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा, किसान, व्यापारी और महिलाओं के लिए कई सौगातें बीजेपी सरकार ने दी हैं. इसके अलावा जिले में हर संभव कोशिश की जाएगी. उनकी प्राथमिकता बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की रहेगी, जिसको लेकर मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में रूपरेखा तय की जाएगी.