अशोकनगर। अशोकनगर जिले में डेल्टा वेरिएंट वायरस (delta variant virus) के चलते एक मौत का मामला सामने आया है. अशोक नगर में डेल्टा वेरिएंट से यह पहली मौत है, जिसकी पुष्टि सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने की है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते जिले के कई लोगों मौत की नींद सो चुके हैं. लेकिन इसके बाद खतरनाक वायरस डेल्टा प्लस की आहट भी जिले में पहुंच चुकी है.
13 मई को हुई थी युवक की मौत
अशोकनगर जिले के एक युवक की तबीयत खराब होने के बाद उसका संभवत गुना में इलाज चला. जहां उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे 7 मई को भोपाल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. जहां 13 मई को मरीज की मौत हो गई. इसी दौरान मरीज का सैंपल लिया गया. जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसी के सैंपल को उच्च स्तरीय लैब में भेजा गया, जहां 38 दिन बाद उस सैंपल की पुष्टि डेल्टा वेरिएंट के रूप में हुई है.
उज्जैन में भी मिले थे Delta Plus Variant के दो मरीज, संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव
जांच में हुई डेल्टा वैरीएंट की पुष्टी
सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि युवक की तबीयत खराब होने के बाद, उसका इलाज गुना में कराया गया. जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उसे भोपाल अस्पताल रेफर किया गया. युवक की 13 मई को मौत हो गई, एक दिन पहले ही मरीज के सैंपल की जांच आई है. जिसमें डेल्टा वैरीएंट की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आम नागरिकों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
मृतक के परिजनों की कराई गई सैंपलिंग, रिपोर्ट आई नेगेटिव
सीएमएचओ ने बताया कि युवक की रेंडम सेंपलिंग की गई थी. जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद इस सैंपल को उच्च स्तरीय लैब में भेजा गया, जहां से डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि की गई. हालांकि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मरीज के परिजनों और कांटेक्ट के सभी लोगों की सैंपलिंग की गई है. जिसमें सभी नेगेटिव आए हैं.