अशोकनगर। जिले के चंदेरी किला और किलाकोठी मार्ग के जंगलों में भीषण आग लग गई. लोगों को खबर लगते ही पुलिस को सूचना दी मौके पर प्रशासन पुलिस और दमकल पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
जिस जगह आग लगी है वो स्थान प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है इसी मार्ग से चंदेरी के ऐतिहासिक किला, खूनी दरवाजा, जौहर स्मारक, संगीत सूर्य, बैजू बावरा की समाधि और हैरिटेज होटल किला कोठी स्थित है और सामान्य दिनों में सैकड़ों पर्यटकों का आना जाना रहता है.