अशोकनगर। जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर युवा किसान संघर्ष संगठन के बैनर तले किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने खरीदी केंद्र पर बेचे गए गेहूं के पैसे की मांग को लेकर जिले की कलेक्टर डॉक्टर मंजू शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान करीब दौ सौ से अधिक किसान मौजूद रहे.
दरअसल, अशोकनगर जिले के युवा किसान संघर्ष संगठन के पदाधिकारियों ने किसानों के साथ मिलकर कलेक्टर परिसर का घेराव कर जमीन पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे. संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर डॉक्टर मंजू शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि लगभग 1 माह पहले गेहूं की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदी केंद्र पर बेचा गया था. लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी किसानों का भुगतान नहीं हो पाया है, जिससे उन्हें अपना घर परिवार चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों ने कहा कि चने की फसल बेचने के दौरान मैसेज आने की तारीख के बाद ही किसानों की फसल तोली जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल समर्थन मूल्य पर देने के दौरान सर्वेयर एवं हम्मालों द्वारा ज्यादा पैसे की मांग की जाती है. ऐसी स्थिति में किसानों को ठगी का शिकार होना पड़ रहा है. इसलिए उपार्जन केंद्र पर लगातार प्रशासनिक अधिकारियों का भ्रमण होता रहना चाहिए. ताकि विवाद की स्थिति निर्मित ना हो और किसानों को ठगी का शिकार ना होना पड़े.