ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव 2020 : पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा वर्ग में दिखा उत्साह

अशोकनगर और मुंगावली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इसी बीच पहली बार मतदान करने वालों में भी खासा उत्साह देखने को मिला है और बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं.

MP by election voting
मप्र उपचुनाव मतदान
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 3:53 PM IST

अशोकनगर। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में इस बार पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है, और वे इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. उपचुनाव के दौरान पहली बार मतदान करने वाले युवाओं का कहना है कि देश हित के लिए उन्होंने अपना मतदान किया है.

अशोकनगर जिले की मुंगावली और अशोकनगर विधानसभा में मतदान सुबह से ही शुरू हो गया है, जिसको लेकर सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली हैं. इसी दौरान मतदान करने वाले युवाओं की भी अच्छी खासी भीड़ मतदान केंद्रों के सामने दिखाई दे रही है, पहली बार मतदान को लेकर युवाओं में उत्साह दिखाई दे रहा है.

मुंगावली विधानसभा

मुंगावली विधानसभा में कुल 1 लाख 92 हजार 138 मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 2 हजार 683 पुरुष मतदाता हैं और 89 हजार 448 महिला मतदाता व सात अन्य मतदाता शामिल हैं. वहीं मुंगावली विधानसभा में जातिगत आंकड़ों की बात की जाए तो यहां अनुसूचित जाति व जनजाति के 47 हजार मतदाता हैं. 40 हजार यादव, दांगी 15 हजार, लोधी वोट 19 हजार, कुशवाह 9 हजार, गुर्जर 6 हजार, मुस्लिम 7 हजार, ब्राह्मण 5 हजार व अन्य मतदाता हैं.

  • अशोकनगर विधानसभा

अशोकनगर विधानसभा में कुल 1 लाख 96 हजार 478 मदताता हैं. जिनमें से 1 लाख 3 हजार 806 पुरुष मतदाता और 92 हजार 666 महिला मतदाता व छ: थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है.

अशोकनगर। मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में इस बार पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है, और वे इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. उपचुनाव के दौरान पहली बार मतदान करने वाले युवाओं का कहना है कि देश हित के लिए उन्होंने अपना मतदान किया है.

अशोकनगर जिले की मुंगावली और अशोकनगर विधानसभा में मतदान सुबह से ही शुरू हो गया है, जिसको लेकर सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली हैं. इसी दौरान मतदान करने वाले युवाओं की भी अच्छी खासी भीड़ मतदान केंद्रों के सामने दिखाई दे रही है, पहली बार मतदान को लेकर युवाओं में उत्साह दिखाई दे रहा है.

मुंगावली विधानसभा

मुंगावली विधानसभा में कुल 1 लाख 92 हजार 138 मतदाता हैं. जिनमें 1 लाख 2 हजार 683 पुरुष मतदाता हैं और 89 हजार 448 महिला मतदाता व सात अन्य मतदाता शामिल हैं. वहीं मुंगावली विधानसभा में जातिगत आंकड़ों की बात की जाए तो यहां अनुसूचित जाति व जनजाति के 47 हजार मतदाता हैं. 40 हजार यादव, दांगी 15 हजार, लोधी वोट 19 हजार, कुशवाह 9 हजार, गुर्जर 6 हजार, मुस्लिम 7 हजार, ब्राह्मण 5 हजार व अन्य मतदाता हैं.

  • अशोकनगर विधानसभा

अशोकनगर विधानसभा में कुल 1 लाख 96 हजार 478 मदताता हैं. जिनमें से 1 लाख 3 हजार 806 पुरुष मतदाता और 92 हजार 666 महिला मतदाता व छ: थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.