ETV Bharat / state

एडिट कर अश्लील फोटो बनाया, फिर ब्लैकमेलर ने नाबालिग युवती से एक लाख वसूले - अशोकनगर में साइबर क्राइम

एक माह में नाबालिग के फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलने का दूसरा मामला सामने आया है. ब्लैकमेलर ने नाबालिग से एक लाख रुपए वसूल भी कर लिए. मामले की शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई गई है. इसके बाद आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है. (Edited and made obscene photo) (Bblackmailer recovered one lakh from girl)

Bblackmailer recovered one lakh from girl
ब्लैकमेलर ने नाबालिग युवती से एक लाख वसूले
author img

By

Published : May 9, 2022, 6:18 PM IST

अशोकनगर। शहर के स्वामी जी की बगिया क्षेत्र में एक नाबालिग युवती की फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए एक ब्लैकमेलर युवक ने एक लाख रुपए वसूल कर लिए हैं. इसके बाद युवती ने अपने परिजन के साथ महिला थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

यह है पूरा मामला : दरअसल, स्वामी जी की बगिया में रहने वाली इस युवती की ब्लैकमेलर युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. इसके बाद युवक ने अपने बर्थडे पर नाबालिक युवती से ₹15000 भी लिए थे. वही बर्थडे में नाबालिग लड़की भी शामिल हुई थी. इसके फोटो भी ब्लैकमेलर द्वारा खींचे गए थे. लेकिन अब बाद में उन्हीं बर्थडे के फोटो को एडिट कर उन्हें अश्लील बनाकर ब्लैकमेलर द्वारा 80 हजार की मांग की गई. इसके बाद युवती द्वारा ये रुपए ब्लैकमेलर को दे दिए गए.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व: भीषण गर्मी के बीच तालाब के पास आराम फरमाता दिखाई दिया बाघों का कुनबा, देखें Video

15 दिन पहले भी आया था मामला : इसके बाद भी वह लगातार युवती को परेशान करने लगा. जिससे परेशान होकर युवती ने पूरी बात अपने घरवालों को बताई. इसके बाद परिजनों के साथ महिला थाने में पहुंचकर ब्लैकमेलर युवक पर मामला दर्ज कराया गया है. लगभग 15 दिन पूर्व स्वामी जी की बगिया में एक नाबालिग युवक के द्वारा लगभग 5 लड़कियों को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी के एवज में लाखों रुपए वसूलने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था एवं आरोपी को सुधार गृह भेजा गया था. अनिता भिलाला, महिला थाना प्रभारी ने बताया की जांच की जा रही है.

(Edited and made obscene photo) (Bblackmailer recovered one lakh from girl)

अशोकनगर। शहर के स्वामी जी की बगिया क्षेत्र में एक नाबालिग युवती की फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए एक ब्लैकमेलर युवक ने एक लाख रुपए वसूल कर लिए हैं. इसके बाद युवती ने अपने परिजन के साथ महिला थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

यह है पूरा मामला : दरअसल, स्वामी जी की बगिया में रहने वाली इस युवती की ब्लैकमेलर युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. इसके बाद युवक ने अपने बर्थडे पर नाबालिक युवती से ₹15000 भी लिए थे. वही बर्थडे में नाबालिग लड़की भी शामिल हुई थी. इसके फोटो भी ब्लैकमेलर द्वारा खींचे गए थे. लेकिन अब बाद में उन्हीं बर्थडे के फोटो को एडिट कर उन्हें अश्लील बनाकर ब्लैकमेलर द्वारा 80 हजार की मांग की गई. इसके बाद युवती द्वारा ये रुपए ब्लैकमेलर को दे दिए गए.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व: भीषण गर्मी के बीच तालाब के पास आराम फरमाता दिखाई दिया बाघों का कुनबा, देखें Video

15 दिन पहले भी आया था मामला : इसके बाद भी वह लगातार युवती को परेशान करने लगा. जिससे परेशान होकर युवती ने पूरी बात अपने घरवालों को बताई. इसके बाद परिजनों के साथ महिला थाने में पहुंचकर ब्लैकमेलर युवक पर मामला दर्ज कराया गया है. लगभग 15 दिन पूर्व स्वामी जी की बगिया में एक नाबालिग युवक के द्वारा लगभग 5 लड़कियों को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी के एवज में लाखों रुपए वसूलने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था एवं आरोपी को सुधार गृह भेजा गया था. अनिता भिलाला, महिला थाना प्रभारी ने बताया की जांच की जा रही है.

(Edited and made obscene photo) (Bblackmailer recovered one lakh from girl)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.