ETV Bharat / state

सिंधिया के 'DNA' पर गर्म हुई सियासत, दिग्विजय बोले- मंत्री ना बनें, समाज सेवा ही करें

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के डीएनए वाले बयान पर पलटवार किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर सिंधिया समाज सेवा करना चाहते हैं तो मंत्री पद को ना कह दें. वह मंत्री पद की दौड़ से खुद को बाहर कर लें.

Digvijay Singh Comments on Jyotiraditya Scindia
दिग्विजय सिंह का सिंधिया पर पलटवार
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 4:28 PM IST

अशोकनगर। भाजपा नेता एवं राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के डीएनए वाले बयान पर कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के बाद दिग्विजय सिंह ने उन पर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया अगर समाज सेवा करना चाहते हैं तो वह मंत्री पद की लालसा न करें.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने अशोकनगर पहुंचे थे. अग्रवाल पैलेस में हुए कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर पलटवार किया है.

दिग्विजय सिंह का सिंधिया पर पलटवार

"समाज सेवा करें, मंत्री पद का ऑफर छोड़ दें"

दिग्विजय सिंह ने कहा कि अच्छा है सिंधिया समाज सेवा खूब करें, मंत्री पद के लिए मना कर दें और मंत्री ना बने. अगर इनको ऑफर भी किया जाए तो मना कर देना चाहिए. उन्हें समाज सेवा करना चाहिए, मंत्री पद छोड़ दें.

सिंधिया ने क्या कहा था अपने बयान में

राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन पहले अशोकनगर रेस्ट हाउस पहुंचे थे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री बनने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि आप लोग मुझे 20 साल से जानते हैं कि मेरा डीएनए क्या है. उन्होंने कहा कि मेरा डीएनए सिर्फ जनसेवा है.

25 से 50 साल तक कांग्रेस सरकार नहीं बनेगी तो धारा 370 क्या हटेगी : विजयवर्गीय

सिंधिया के बयान पर अरुण यादव भी कर चुके हैं पलटवार

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सिंधिया का डीएनए गद्दारी के लिए विख्यात है. जब देश में आजादी के लिए लड़ाई लड़ी जा रही थी, तब सिंधिया परिवार अंग्रेजों के जूते उठा रहा था. उनकी सेवा-चाकरी में लगा था. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्वालियर का नाम लक्ष्मीनगर होना चाहिए.

सिंधिया के DNA में गद्दारी, अंग्रेजों के जूते उठाता था परिवारः अरुण यादव

अशोकनगर पर दिग्विजय की नजर !

अशोकनगर जिला ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है, लेकिन सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद अशोकनगर की ओर दिग्विजय सिंह की पैनी नजर है. दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन वहां राजनीतिक भूमि तैयार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

अशोकनगर। भाजपा नेता एवं राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के डीएनए वाले बयान पर कांग्रेस लगातार हमलावर है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के बाद दिग्विजय सिंह ने उन पर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया अगर समाज सेवा करना चाहते हैं तो वह मंत्री पद की लालसा न करें.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने अशोकनगर पहुंचे थे. अग्रवाल पैलेस में हुए कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर पलटवार किया है.

दिग्विजय सिंह का सिंधिया पर पलटवार

"समाज सेवा करें, मंत्री पद का ऑफर छोड़ दें"

दिग्विजय सिंह ने कहा कि अच्छा है सिंधिया समाज सेवा खूब करें, मंत्री पद के लिए मना कर दें और मंत्री ना बने. अगर इनको ऑफर भी किया जाए तो मना कर देना चाहिए. उन्हें समाज सेवा करना चाहिए, मंत्री पद छोड़ दें.

सिंधिया ने क्या कहा था अपने बयान में

राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन पहले अशोकनगर रेस्ट हाउस पहुंचे थे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री बनने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि आप लोग मुझे 20 साल से जानते हैं कि मेरा डीएनए क्या है. उन्होंने कहा कि मेरा डीएनए सिर्फ जनसेवा है.

25 से 50 साल तक कांग्रेस सरकार नहीं बनेगी तो धारा 370 क्या हटेगी : विजयवर्गीय

सिंधिया के बयान पर अरुण यादव भी कर चुके हैं पलटवार

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सिंधिया का डीएनए गद्दारी के लिए विख्यात है. जब देश में आजादी के लिए लड़ाई लड़ी जा रही थी, तब सिंधिया परिवार अंग्रेजों के जूते उठा रहा था. उनकी सेवा-चाकरी में लगा था. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्वालियर का नाम लक्ष्मीनगर होना चाहिए.

सिंधिया के DNA में गद्दारी, अंग्रेजों के जूते उठाता था परिवारः अरुण यादव

अशोकनगर पर दिग्विजय की नजर !

अशोकनगर जिला ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है, लेकिन सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद अशोकनगर की ओर दिग्विजय सिंह की पैनी नजर है. दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन वहां राजनीतिक भूमि तैयार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.