अशोकनगर। देर रात अशोकनगर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व विधायकों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जो भी काम विधायकों ने बताए हैं, वो सभी काम स्वीकृत हुए हैं. उसकी लिस्ट भी उनके पास है. अशोकनगर में प्रवेश करते ही दिग्विजय सिंह का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया. शहर में कई जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कई जगह फल एवं लड्डू से भी तौला गया.
दिग्विजय सिंह से जब सवाल किया गया कि कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व विधायकों ने आरोप लगाया है कि उनके बताए काम नहीं होते थे, इसलिए उन्होंने कांग्रेस छोड़ी है, जिस पर पलटवार करते हुए सिंह ने कहा कि मेरे पास पूर्व विधायकों के बताए कार्यों की सूची है. जो-जो कार्य उन्होंने बताए थे वो सभी कार्य स्वीकृत किए गए हैं. उनके सभी कार्य पूरे हुए हैं, लेकिन वो झूठ बोल रहे हैं. अशोक नगर से विधायक रहे जजपाल सिंह जज्जी ये क्यों भूल जाते हैं कि उन पर तलवार लटकी हुई थी, उनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर.