अशोकनगर। प्रदेश के ऊर्जा एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अशोक नगर पहुंचे. उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विभागीय समीक्षा की बैठक ली. उनके साथ राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान राज्यमंत्री ने फोन नहीं उठाने को लेकर बिजली कंपनी के महाप्रबंधक को जमकर फटकार लगाई और मंत्री तोमर ने उनका इंक्रीमेंट रोकने की बात कही.
फोन नहीं उठाया तो होगी कार्रवाई
मंत्री तोमर और राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान बृजेंद्र सिंह यादव ने मंत्री से विद्युत कंपनी के महाप्रबंधक आरके सक्सेना की शिकायत करते हुए कहा कि यह मेरा फोन रिसीव नहीं करते. लोग अपनी समस्या लेकर मेरे पास आते हैं, लेकिन महाप्रबंधक को फोन करने पर मेरा फोन ही रिसीव नहीं किया जाता. जिसके बाद आरके सक्सेना ने सॉरी कहते हुए राज्यमंत्री से माफी मांगी. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि हर जनप्रतिनिधि का फोन उठना अनिवार्य है. अगर नहीं उठाते तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
(Departmental review meeting organized in Ashoknagar)