अशोकनगर। वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी पुलिसकर्मी बाइकों से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान जिला पुलिस बल में एक आरक्षक हरिओम पंत भी हैं, जो अपनी ड्यूटी और अधिकारियों के निर्देशों का पालन पूर्ण ईमानदारी से निभा रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान गांधी पार्क पर उनकी ड्यूटी लगी रहती है. जबकि वे अशोकनगर से 4 किलोमीटर दूर पुलिस लाइन से गांधी पार्क ड्यूटी करने के लिए आते हैं, वे जब भी अपनी ड्यूटी पर आते हैं तो साइकिल से ही ड्यूटी स्थल पर पहुंचते हैं.
आरक्षक हरिओम पंत से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि साइकिल चलाने से शरीर भी स्वस्थ रहता है और लॉकडाउन का पालन भी ईमानदारी से निभाने का मौका मिलता है. इसलिए ड्यूटी के अलावा और भी कई ऐसे कार्य हैं जिसको लेकर वह साइकिल से ही आना-जाना करते हैं. पूर्व में भी आरक्षक द्वारा डेढ़ सौ किलोमीटर साइकिल चला कर विभाग का मनोबल बढ़ा चुके हैे.