अशोकनगर। मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा उपचुनावों को लेकर सियासत गर्माने लगी है. ऐसे में राजनीतिक दलों के नेताओं के ताबड़तोड़ बयान आना जारी हैं. अब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान ने वीडी शर्मा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं और दलित महिला की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का काम कर रहे हैं.
शहरयार खान ने कहा, ''उपचुनाव में दिखती हार से पूरी भाजपा हैरान और परेशान है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मुद्दों को भटकाकर दलित बेटी की आड़ में घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. 2018 में भाजपा के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसी दलित बेटी के अपमान में इनको 'खाने की वस्तु' कहा था, तब इनके ये घड़ियाली आंसू कहां गए थे. उसके लिए आज तक न नरेंद्र सिंह तोमर ने माफी मांगी है और न ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने. ये लोग अब बस चुनाव में जनता को गुमराह कर वास्तविक मुद्दों को भटकाकर चुनावी रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता इनके आंसुओं को देखकर पिघलने वाली नहीं है.''
पढ़ेंः कमलनाथ के बयान पर वीडी शर्मा की आपत्ति, कहा: पीसीसी चीफ ने किया नारी शक्ति का अपमान
शहरयार खान ने कहा, ''कुछ दिनों पहले भाजपा के एक मंत्री ने एक दलित बेटी के लिए जो अशोभनीय और अपमानजनक बात बोली थी, वो कहने में भी शर्म आती है. इनकी कथनी और करनी में साफ फर्क है. जनता को कमलनाथ जी की बात को तोड़-मरोड़कर बताया जा रहा है. अशोकनगर में भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने जो बयान दिया है, वह बस जनता को गुमराह करने और मुद्दों को भटकाने का है. हम दलित समाज ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व की मात्र शक्ति का आदर और सम्मान करते हैं. मेरा भाजपा से कहना है कि वास्तविक मुद्दों और चुनाव लड़ें, क्योंकि जनता भोली भाली है लेकिन समझदार भी है.''
पढ़ें: दलित समाज का अपमान है, कमलनाथ की इमरती देवी पर टिप्पणी: सिंधिया
यहां दिया बयान, जिसके बाद बड़ी राजनीतिक हलचल
गौरतलब है कि , पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें आइटम बताया था, जिसके बाद बीजेपी के सभी नेताओं ने इसे दलित समाज का अपमान बताया है. घटना ग्वालियर की डबरा की है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने गए पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें आइटम बता दिया. इतना ही नहीं कमलनाथ के पास में खड़ीं पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ उनका ये बयान सुनकर ठहाके मारकर खूब हंसी. इस बयान के बाद से ही बीजेपी-कांग्रेस के बीच अब दलितों का मुद्दा गरमा गया है, बीजेपी इसे दलितों का अपमान बता रही है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी दलितों के नाम पर रोटियां सेंकने का काम कर रही है.
वीडी शर्मा ने बयान पर जताई थी आपत्ति
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कमलनाथ के बयान को पूरी नारी शक्ति का अपमान बताया है. शर्मा ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी, अनुसूचित जाति वर्ग की महिला, हमारी बहन इमरती देवी को कमलनाथ ने आइटम कहकर संबोधित किया है. नव दुर्गा के दौरान जहां नारी की पूजा की जाती है, नारी को देवी का स्वरूप माना जाता है ऐसे वक्त में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार इमरती देवी को आइटम कहकर अपमानित करना, केवल इमरती देवी का अपमान नहीं, बल्कि ग्वालियर चंबल अंचल की समूची महिला जाति को अपमानित करना है.