ETV Bharat / state

EVM के दम पर चुनाव जीतकर प्रदेश में शासन कर रही बीजेपी : कांग्रेस - एमपी निकाय चुनाव

कांग्रेस ने बीजेपी पर ईवीएम हैक कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने कहा कि ईवीएम हैकर हमारे संपर्क में आए थे, उन्होंने ईवीएम को हैक करने की बात स्वीकार की है.

EVM
ईवीएम
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 6:23 PM IST

अशोकनगर। मध्यप्रदेश की राजनीति में आए दिन ईवीएम को लेकर बयान राजनीतिक पार्टियों द्वारा बयान सामने आते रहते हैं. वहीं एक बार फिर कांग्रेस ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने कहा कि ईवीएम हैकर हमारे संपर्क में आए थे, उन्होंने ईवीएम हैक करने की बात भी कही थी. लेकिन कांग्रेस इस तरह की बातों में विश्वास नहीं रखती है.

EVM हैक होने के हमारे पास प्रमाण

प्रवक्ता शहरयार खान ने कहा कि हमारे पास प्रमाण हैं कि ईवीएम हैक की गई हैं. क्योंकि हैकर्स ने हमको 28 अक्टूबर को ही बता दिया था कि कांग्रेस को 9 और भाजपा को 19 सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि जब 10 नवंबर को परिणाम आए तो परिणाम वैसे ही थे. कांग्रेस शुरू से ही ईवीएम के प्रयोग को बंद करने की बात कहती रही है. लेकिन हम जो बात करते हैं, वह प्रमाण के आधार पर करते हैं. हमें अब जो प्रमाण मिले हैं, उनसे साफ है कि वे केवल आरोप नहीं थे, बल्कि सच्चाई के निकट थे.

शहरयार खान,कांग्रेस प्रवक्ता

EVM को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग

हैकर्स ने मत-प्रतिशत भी बताया सही

शहरयान खान ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इन प्रमाणों को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ शेयर किया है. हमसे बैंगलोर के हैकरों ने संपर्क किया था, लेकिन हमने उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया. हम लोकतांत्रिक तरीके पर भरोसा करते हैं. हैकर्स ने मत प्रतिशत भी लगभग सही-सही बताया था. साथ ही हमारे सर्वे में कांग्रेस जो दो सीटें जीत रही थीं उन्हें हैकर्स ने हारना बताया था और वैसा ही हुआ.

बैलेट पेपर से हो निकाय चुनाव

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा की 543 सीटों में से 345 सीटों पर दस हजार से एक लाख तक वोट बढ़े हुए मिले हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस युवाओं को अधिक मौका देगी. हाल ही में नगर निकाय चुनावों को बैलेट पेपर से कराने की मांग भी कांग्रेस द्वारा रखी जा रही है. अगर भाजपा को अपनी जीत और कार्यों पर इतना ही विश्वास है तो उन्हें भी बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए.

अशोकनगर। मध्यप्रदेश की राजनीति में आए दिन ईवीएम को लेकर बयान राजनीतिक पार्टियों द्वारा बयान सामने आते रहते हैं. वहीं एक बार फिर कांग्रेस ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान ने कहा कि ईवीएम हैकर हमारे संपर्क में आए थे, उन्होंने ईवीएम हैक करने की बात भी कही थी. लेकिन कांग्रेस इस तरह की बातों में विश्वास नहीं रखती है.

EVM हैक होने के हमारे पास प्रमाण

प्रवक्ता शहरयार खान ने कहा कि हमारे पास प्रमाण हैं कि ईवीएम हैक की गई हैं. क्योंकि हैकर्स ने हमको 28 अक्टूबर को ही बता दिया था कि कांग्रेस को 9 और भाजपा को 19 सीटें मिलेंगी. उन्होंने कहा कि जब 10 नवंबर को परिणाम आए तो परिणाम वैसे ही थे. कांग्रेस शुरू से ही ईवीएम के प्रयोग को बंद करने की बात कहती रही है. लेकिन हम जो बात करते हैं, वह प्रमाण के आधार पर करते हैं. हमें अब जो प्रमाण मिले हैं, उनसे साफ है कि वे केवल आरोप नहीं थे, बल्कि सच्चाई के निकट थे.

शहरयार खान,कांग्रेस प्रवक्ता

EVM को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग

हैकर्स ने मत-प्रतिशत भी बताया सही

शहरयान खान ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इन प्रमाणों को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ शेयर किया है. हमसे बैंगलोर के हैकरों ने संपर्क किया था, लेकिन हमने उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया. हम लोकतांत्रिक तरीके पर भरोसा करते हैं. हैकर्स ने मत प्रतिशत भी लगभग सही-सही बताया था. साथ ही हमारे सर्वे में कांग्रेस जो दो सीटें जीत रही थीं उन्हें हैकर्स ने हारना बताया था और वैसा ही हुआ.

बैलेट पेपर से हो निकाय चुनाव

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लोकसभा की 543 सीटों में से 345 सीटों पर दस हजार से एक लाख तक वोट बढ़े हुए मिले हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस युवाओं को अधिक मौका देगी. हाल ही में नगर निकाय चुनावों को बैलेट पेपर से कराने की मांग भी कांग्रेस द्वारा रखी जा रही है. अगर भाजपा को अपनी जीत और कार्यों पर इतना ही विश्वास है तो उन्हें भी बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए.

Last Updated : Mar 19, 2021, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.