अशोकनगर। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 27 सीटों में 15 सीटों के लिए अपने उम्मीवारों का ऐलान कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने अशोकनगर विधानसभा से आशा दोहरे को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. आशा दोहरे का कहना है कि हमारे साथ कांग्रेस में अभी भी कई दिग्गजों जिनकी मदद से हम जीत हासिल करेंगे. कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. जिसके बाद 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसमें कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए विधायकों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा से टिकट पर प्रत्याशी बनाया गया है. लेकिन लंबे समय से कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी की तलाश जारी थी. जिसके बाद अशोक नगर विधानसभा से कांग्रेस नेत्री अनीता जैन की पुत्रवधू आशा दोहरे को कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे ने बताया कि वह विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देंगी. इसके साथ ही जिला अस्पताल होने के बावजूद भी यहां किसी भी तरह की सुविधा नहीं है. उन्होंने बताया कि कम समय में ही वह जनता के मन में यह विश्वास लाएंगे कि कांग्रेस भविष्य में सिर्फ विकास को लेकर ही काम करेंगी. उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी से जाने पर थोड़ा सा अफसोस जताते हुए कहा कि किसी के पार्टी में आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह एवं युवा नेता जयवर्धन सिंह हैं, जो अपने आप में एक अलग ही छवि रखते हैं. इन लोगों के मार्गदर्शन में ही इस चुनाव को जीता जाएगा और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दोबारा से स्थापित की जाएगी.