अशोकनगर। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की शिकायत पर कोतवाली में नगर के एक कांग्रेस नेता पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, कांग्रेस नेता पर एक व्हाट्सएप ग्रुप (Current Politics Ashoknagar) में आपत्तिजनक वीडियो का लिंक शेयर करने का आरोप है, जिसमें महिलाएं भी सदस्य हैं. विहिप कार्यकर्ताओं ने इसे मानवीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि आरोपी को जैसे ही इस बात का पता चला, उसने तुरंत पोस्ट को भी डिलीट कर दिया और सभी सदस्यों से सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली.
विहिप कार्यकर्ताओं की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने IT ACT के तहत मामला दर्ज किया है. टीआई विवेक शर्मा ने बताया कि विहिप के कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है.