अशोकनगर। तमाम अटकलों के बाद मुंगावली विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव के लिए इस सीट से कन्हैया राम लोधी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बृजेंद्र सिंह यादव को भाजपा पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.
कांग्रेस की पहली लिस्ट में इस विधानसभा से प्रत्याशी का चयन नहीं किया गया था. हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा दूसरी लिस्ट जारी की गई है. जिसमें मुंगावली विधानसभा से कांग्रेस पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी कन्हैया राम लोधी को बनाया गया है. कन्हैया राम लोधी 1995 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस पार्टी की सरकार जब मध्य प्रदेश में बनी थी, उस समय श्री लोधी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष थे. हालांकि इनका राजनीतिक कैरियर कोई विशेष नहीं है, लेकिन मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में 35000 लोधी होने के कारण पार्टी ने इन पर विश्वास जताया है.
कन्हैया राम लोधी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि कांग्रेस पार्टी में सन 1995 से सक्रिय रुप से जुड़ा हुआ हूं. पार्टी में मुझे मुंगावली विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है तो मैं वरिष्ठ नेतृत्व का आभार करता हूं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता तो मान सम्मान की भूखी है, इसके अलावा कोई भी उनके कार्य होंगे, उनको पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.
अंतर-कलह की बात पर कन्हैया लोधी ने कहा कि हमारे यहां कोई अंतर कलह नहीं होगी. हम सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे.