अशोकनगर. पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला अशोकनगर जिला पहुंचे इस दौरान उन्होंने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा और ज्योतियरादित्य सिंधिया को वायरस बताया.
दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला जिले में कांग्रेस कार्यालय के शुभारंभ मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए उन्हें वायरस बताया और कहा कि यह वायरस 20 साल से कांग्रेस को खोखला करने का कार्य कर रहा था. कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का सौभाग्य है कि वह वायरस अब बीजेपी में चला गया है, इसलिए चिंता बीजेपी को करना चाहिए क्योंकि सिंधिया अलीबाबा हैं, कोई दूसरा नहीं.
बता दें कि हरिवल्लभ शुक्ला सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ा थे, जिसमें वह गुना लोकसभा सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया से पराजित हुए थे. वहीं उनका कहना है कि मैं चुनाव जरूर लड़ा था लेकिन बीजेपी ज्वाइन नहीं की थी. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ ने बीजेपी पर भी तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की अटकी थी तो मुझे अपना प्रत्याशी बनाया था.
बता दें कि कांग्रेस ने पाेहरी विधानसभा सीट से हरिवल्लभ शुक्ला काे उम्मीदवार घाेषित किया है. हालाकि 2004 में उन्हें बीजेपी ने लोकसभा के लिए गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ प्रत्याशी बनाया था लेकिन हार का सामना करना पड़ा था.