अशोकनगर। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टियों के नेताओं का आरोप प्रत्यारोप लगाना जारी है. जहां अब कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी पर पंचायत सचिवों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. जिले में शनिवार देर शाम एसएफटी टीम को जानकारी मिली थी कि भाजपा प्रत्याशी जज्जी पंचायत सचिवों के साथ एक मीटिंग का आयोजन कर रहे हैं. जिसके बाद मौके पर टीम ने छापामार कार्रवाई भी की थी, लेकिन मौके पर उन्हें केवल पंचायत सचिव मिले. जिनके नाम, नंबर नोट कर पंचनामा तैयार किया गया था. हालांकि कांग्रेस ने सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं, जिसमें भाजपा प्रत्याशी वेदांत भवन में आते और जाते दिखाई दे रहे हैं.
कांग्रेस चुनाव प्रभारी निशंक जैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया को बताया कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा पंचायत सचिवों के साथ बैठक आयोजित की जा रही थी. क्योंकि पंचायत सचिव गांव में धुरी का काम करते हैं. इसलिए उन्हें दबाव बनाकर अपने पक्ष में वोट डलवाने के उद्देश्य से ये प्रोग्राम तैयार किया गया था. कांग्रेस का आरोप है कि जैसे ही टीम वेदांत भवन पहुंची, इसी दौरान एसडीएम रवि मालवीय द्वारा भाजपा प्रत्याशी को सूचना पहुंचाई गई है कि हम छापा डालने वाले हैं. जिसके बाद दो मिनट के अंतर से ही भाजपा प्रत्याशी वहां से निकल गए.
वहीं भाजपा प्रत्याशी द्वारा भी प्रेस वार्ता में कहा गया कि मैं अपने एक मित्र के यहां गया था. क्योंकि मेरे मिलने वाले ललित नामदेव के वेदांत भवन में माता की झांकी लगी थी. जहां उन्होंने मुझसे आने का आग्रह किया तो मैं झांकी में पहुंचा. माता के दर्शन किए और 20-25 मिनट रुकने के बाद मैं वहां से वापस निकल आया. कांग्रेसी शुरू से ही अलग विचारधारा के लोग हैं. इसलिए माता के दर्शन करने में भी उन लोगों को राजनीति दिखाई दे रही है, लेकिन मैं ईश्वर बादी हूं, इसलिए माता के दर्शन करने गया था. जजपाल सिंह जज्जी ने कांग्रेस चुनाव प्रभारी निशंक जैन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये विदिशा के रिजेक्टेड पीस हैं. इसलिए यहां आ कर टाइम पास कर रहे हैं. तो अगर इन्हीं बातों से टाइम पास करना है तो मैं इसका स्वागत करता हूं.
इस पूरे मामले में प्रशासन द्वारा वीडियो फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. एसएफटी टीम पता लगा रही है कि विधायक वाकई में झांकी में विराजमान माता के दर्शन करने गए थे या पंचायत सचिव की मीटिंग लेने के लिए गए थे.