अशोकनगर। भारतीय मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट और पोस्ट करना एक कांग्रेसी नेता को भारी पड़ गया. पत्रकारों ने सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में युवक की आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिसके तुरंत बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर कर कोर्ट में पेश कर दिया है.
मोनू बारी ने फेसबुक पर कमेंट कर मीडिया जगत पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की थी. जिसकी जानकारी लगने के बाद राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के लोकसभा कोऑर्डिनेटर मोनू बारी के खिलाफ सिटी कोतवाली में पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने प्रकरण दर्ज कराया है. कोतवाली पुलिस ने एसपी के निर्देशन में मोनू बारी के घर दबिश देकर कोतवाली लाया गया. जहां पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया.
कोतवाली टीआई ने बताया कि मोनू बारी ने मीडिया को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर अपलोड की थी. जिसके बाद पत्रकारों ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.जिसके आधार पर मामला प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.