अशोकनगर। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव होने की बात को नकारते हुए सर्जन ने एंटीजन किट को घटिया किस्म की बताया है.
एंटीजन किट को सर्जन ने बताया घटिया
जिले में कोविड संक्रमण के कई मामले सामने आ चुके हैं. अभी तक जिले में 200 कोरोना संक्रमित लोग एक्टिव हैं. जिसके बाद शनिवार को जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सनूप सिंह छारी की भी एंटीजन जांच की गई. जांच में सिविल सर्जन छारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपने आप को स्वस्थ बताते हुए रिपोर्ट को गलत बताया.
कलेक्टर के दौरे में भी शामिल हुए थे सर्जन
सिविल सर्जन कलेक्टर के भ्रमण में भी शामिल हुए थे. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सिविल सर्जन के मुताबिक कलेक्टर ने खुद फोन लगाकर मुझे बुलाया. पॉजिटिव होने के सवाल के जवाब का देते हुए कहा कि मैं घर पर था, लेकिन कलेक्टर ने मुझे फोन कर अस्पताल बुलाया.
मुरैना के 38 टीकाकरण केंद्रों पर टीका खत्म, निराश होकर लौटे लोग
दूसरी जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
सिविल सर्जन ने एंटीजन किट को घटिया बताते हुए कहा कि जब मैंने जब अपनी दूसरी जांच कराई, तो उसमें में निगेटिव आया हूं. उनका कहना है कि स्वास्थ विभाग में आने वाली किट जिनमें दो किस्म की किटें आती हैं. जिनमें एक घटिया किस्म की होती हैं, वहीं दूसरी अच्छी किस्म की किटें आती हैं. उन्होंने बताया कि इन किट्स को लेकर राज्य सरकार या केंद्र सरकार जवाबदेही है.