अशोकनगर। जिले के चंदेरी थाना के कडराना गांव में हुई हत्या के मामले में चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने अशोकनगर विश्राम गृह में प्रेस कॉफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि चंदेरी क्षेत्र में उनकी जान को खतरा है.
दरअसल चंदेरी के कडराना हत्याकांड के मामले में चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि कडराना के देवी सिंह बुंदेला आपराधिक गतिविधियों में है, जिससे उनकी जान को खतरा है. चौहान ने बताया कि देवी सिंह ने 2012 में पूरन सिंह नामक शख्स को गोली मारकर हत्या की थी. उन्होंने इस मामले में पीड़ित पक्ष की मदद करने पर आरोपी उनके पीछे पड़ा हुआ है. देवी सिंह ने गोपाल को परिचितों लोगों द्वारा जान से मरवाने की धमकी दे चुका है.
गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को कडराना में हुए हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी थी. गोपाल ने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर कुछ लोग देवी का साथ दे रहे हैं. वहीं विधायक ने SP को पत्र लिखकर दो अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड देने की बात की है.