अशोकनगर। कोरोना वायरस के चलते इन दिनों गरीब और मजदूर परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ऐसे ही जरूरतमंदों को भोजन कराने के लिए चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने अशोकनगर पहुंचकर जनता रसोई प्रबंधक को 4 लाख का दान दिया.
बता दें कि अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभा पर कांग्रेस का कब्जा था. लेकिन कुछ समय पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद अशोकनगर और मुंगावली विधायक भाजपा में शामिल हो गए. जिसके कारण केवल चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान ही एकमात्र कांग्रेस के विधायक बचे हैं.
पूरे जिले की विधान सभाओं में चंदेरी विधायक द्वारा कई समाजसेवियों सहित अन्य कार्यों में राशि का वितरण किया गया. इसी दौरान उन्होंने अशोक नगर में अग्रवाल पैलेस, जहां जनता रसोई का संचालन किया जा रहा है वहां पहुंचकर लगभग 4 लाख की राशि रसोई प्रबंधक नीरज जैन को सौंपी. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरि सिंह रघुवंशी सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.
चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि 'जिलेभर में एकमात्र में ही विधायक रह गया हूं. इसलिए मेरा फर्ज बनता है कि मैं जिलेभर की जनता के लिए कुछ ना कुछ कर सकूं. इसीलिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि सिंह रघुवंशी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने दान की राशि एकत्रित की थी. जिसे हमने अशोकनगर पहुंचकर जनता रसोई तक पहुंचाई.'
विधायक ने बताया कि उन्होंने चंदेरी में वेंटिलेटर के लिए 8 लाख भी दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने जरूरतमंदों को हर संभव मदद तक भोजन देने के लिए समिति के सदस्यों से कहा है. उन्होंने सदस्यों से कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर भी सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं.