ETV Bharat / state

मुरैना वेयरहाउस लोन मामला: CBI की टीम पहुंची अशोकनगर, जांच की जद में आए यूको बैंक के अधिकारी

मुरैना वेयरहाउस लोन मामले में अशोकनगर के ईसागढ़ वेयरहाउस पर सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की. मुरैना जिले में वेयरहाउस संचालक द्वारा फर्जी स्टॉक बताकर करोड़ों रुपए का लोन लिया गया था.

वेयरहाउस फर्जी लोन मामले सीबाआई का छापा
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Nov 7, 2019, 12:43 PM IST

अशोकनगर। मुरैना जिले में वेयरहाउस लोन मामले में सीबीआई की टीम अशोकनगर के ईसागढ़ पहुंची. संकट मोचन के आगे स्थित वेयरहाउस पर सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग की टीम ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि सीबीआई जांच के जद में यूको बैंक के अधिकारी भी आ गए हैं.

सीबीआई की टीम ने लीलावती अग्रवाल के राजराजेश्वरी एवं शांति वेयरहाउस पर भी कार्रवाई की. शांति वेयरहाउस को उनके अपने रिश्तेदार अनिल ने लीज पर लिया है, जिसे एमसीएमएल के नाम से संचालित कर रहे हैं. जिले में संचालित इन वेयरहाउस की क्षमता लगभग 10 हजार टन की है.

जिसमें राजराजेश्वरी एवं शांति वेयरहाउस पर दोनों ही टीमों के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी. जब टीम के अधिकारियों से मीडिया ने बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया.

कुल पांच फर्मों ने यूको बैंक के अफसरों से सांठगांठ करके मुरैना और अंबाह में 186. 81 करोड़ रुपए का लोन लिया है. इन फर्मों के संचालकों ने 10 वेयरहाउसों में सरसों का फर्जी स्टॉक बताकर यह लोन पास करवाया है. भोपाल से आई सीबीआई टीम ने मुरैना में छापामार कार्रवाई की, उसके अगले दिन अशोकनगर में भी टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है, सीबीआई की टीम को क्या मिला फिलहाल इसकी जानकारी तक नहीं मिल सकी है.

अशोकनगर। मुरैना जिले में वेयरहाउस लोन मामले में सीबीआई की टीम अशोकनगर के ईसागढ़ पहुंची. संकट मोचन के आगे स्थित वेयरहाउस पर सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग की टीम ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि सीबीआई जांच के जद में यूको बैंक के अधिकारी भी आ गए हैं.

सीबीआई की टीम ने लीलावती अग्रवाल के राजराजेश्वरी एवं शांति वेयरहाउस पर भी कार्रवाई की. शांति वेयरहाउस को उनके अपने रिश्तेदार अनिल ने लीज पर लिया है, जिसे एमसीएमएल के नाम से संचालित कर रहे हैं. जिले में संचालित इन वेयरहाउस की क्षमता लगभग 10 हजार टन की है.

जिसमें राजराजेश्वरी एवं शांति वेयरहाउस पर दोनों ही टीमों के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी. जब टीम के अधिकारियों से मीडिया ने बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया.

कुल पांच फर्मों ने यूको बैंक के अफसरों से सांठगांठ करके मुरैना और अंबाह में 186. 81 करोड़ रुपए का लोन लिया है. इन फर्मों के संचालकों ने 10 वेयरहाउसों में सरसों का फर्जी स्टॉक बताकर यह लोन पास करवाया है. भोपाल से आई सीबीआई टीम ने मुरैना में छापामार कार्रवाई की, उसके अगले दिन अशोकनगर में भी टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है, सीबीआई की टीम को क्या मिला फिलहाल इसकी जानकारी तक नहीं मिल सकी है.

Intro:अशोकनगर. मुरैना जिले में वेयरहाउस संचालक द्वारा फर्जी स्टॉक बताकर बैंकों मैं रसीदें रखकर मॉर्गेज के आधार पर करोड़ों रुपए का लोन लिया गया था.इन्ही वेयर हाउस संचालकों में से एक मालिक के अशोकनगर के ईसागढ़ रोड पर दो वेयरहाउस मिले हैं. जिन पर सीबीआई एवं इनकम टैक्स विभाग की छापामार कार्रवाई की गई. फिलहाल टीम के अधिकारियों ने मीडिया से किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं की.


Body:अशोकनगर के ईसागढ़ रोड पर संकट मोचन के आगे वेयरहाउस पर सीबीआई एवं इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई की गई. जिसमें राजराजेश्वरी एवं शांति वेयर हाउस पर दोनों ही टीमों के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी. इसी बीच जब उपस्थित टीम के अधिकारियों से मीडिया ने बात करने का प्रयास किया तो उनके तरफ से किसी भी तरह का कोई वक्तव्य नहीं मिला.
जिले में संचालित मुरैना के शांति वेयर हाउस के संचालक लीलावती अग्रवाल के राजराजेश्वरी एवं शांति वेयर हाउस अशोकनगर में भी हैं. इनमें से शांति वेयरहाउस को उनके अपने रिश्तेदार अनिल लीज पर लेकर एमसीएमएल के नाम से संचालित कर रहे हैं. जिले में संचालित इन वेयरहाउसओं की क्षमता लगभग 10000 टन है.
मुरैना जिले के पांच फर्मो ने यूको बैंक के अफसरों से सांठगांठ कर मुरैना और अंबाह में 186. 81 करोड़ रुपए का फर्जी लोन कराया है. इसमें इन फर्मों की संचालक ने 10 वेयरहाउसओ में सरसों का फर्जी स्टॉक बताकर यह लोन लिया है.भोपाल से आई सीबीआई टीम ने मुरैना में छापा मारा वही उसके अगले दिन अशोकनगर में भी इन्हीं टीम के सदस्यों द्वारा कार्रवाई शुरू की गई. लेकिन जिले में संचालित वेयरहाउस में टीमों को क्या मिला फिलहाल इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है.


Conclusion:
Last Updated : Nov 7, 2019, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.