अशोकनगर। शहर के थोक सब्जी विक्रेताओं ने मोहरी रोड पर पहुंची सब्जी मंडी की अधिक दूरी होने के कारण स्थान बदलने के लिए एसडीएम सुरेश जाधव को ज्ञापन सौंपा है. लंबे समय से शहर के संजय स्टेडियम के पास थोक सब्जी विक्रेताओं द्वारा मंडी संचालित की जाती है, लेकिन कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस को देखते हुए 3 जुलाई को कुछ सब्जी विक्रेताओं द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अशोकनगर से 2 किलोमीटर दूर नवीन कृषि मंडी में थोक सब्जी मंडी संचालित करने की बात कही गई थी.
मोहरी स्थित नवीन सब्जी मंडी परिसर में, जहां पर्याप्त जगह है, वहां थोक सब्जी मंडी संचालित करने के आदेश दिए गए थे. जहां व्यवस्थित रूप से सब्जी मंडी संचालित होने लगी है. कुछ विक्रेताओं ने एक बार फिर एसडीएम सुरेश जाधव को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि, नवीन सब्जी मंडी का स्थान शहर से काफी दूर होने के कारण वहां आने- जाने में व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे में संजय स्टेडियम का स्थान पुनः निर्धारित किया जाए.
दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद एसडीएम सुरेश जाधव ने बताया कि, कोविड-19 की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए नवीन सब्जी मंडी का स्थान व्यापारियों द्वारा ही तय किया गया है, लेकिन यदि उन्हें कोई परेशानी आ रही है तो, नगरपालिका से किसी ऐसे स्थान की मांग की जाएगी. जहां व्यापारियों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान हो, साथ ही वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके. फिलहाल आवेदन को कलेक्टर महोदय की ओर प्रेषित किया जाएगा और उनका ही अंतिम निर्णय मान्य होगा.
ग्रामीण क्षेत्रों से जो किसान सब्जी लेकर आते हैं, वो सबसे ज्यादा मोहरी के आसपास से ही हैं. अगर उन किसानों की बात की जाए, तो वे थोक मंडी में कम कीमत पर अपनी सब्जी बेच देते थे, लेकिन अब मंडी मोहरी पहुंचने से फुटकर दामों में सब्जी बेचकर अधिक मुनाफा कमाते हैं. ऐसे में किसानों का मंडी मोहरी पहुंचने से अधिक लाभ हो रहा है. जिसकी किसानों ने प्रसन्नता भी जाहिर की है.