अशोकनगर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हुई मारपीट के बाद नेताओं में काफी आक्रोश है. मामले की शिकायत कांग्रेस ने पुलिस से की है. वहीं गुरूवार को अशोकनगर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे की मौजूदगी में उनकी सास ने मीडिया से बात की. उन्होंने चेतावनी दी की अब आगर आगे से उनके कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह का बर्ताव हुआ तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा की अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगी.
क्या है मामला ?
3 नवंबर को मतदान होने के बाद भाजपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद का मामला सामने आया था. उसके बाद अब भाजपा कार्यकर्ता प्रमेन्द्र तायड़े द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता संजय जैन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस पर कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बीजेपी प्रत्याशी पर आरोप
कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी शहर में गुंडागर्दी करा रहे हैं, और पोलिंग एजेंटों के साथ मारपीट कराई जा रही है, जो सरासर गलत है. ऐसा कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है. इससे पहले भी वोटिंग वाले दिन अशोकनगर विधानसभा सीट से महिला कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी नेता जजपाल सिंह जज्जी के समर्थकों पर उनके भाई के अपरहण की आशंका सहित पुलिस कर्मियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया था.
कौन हैं कांग्रेस प्रत्याशी की सास
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे की सास अनीता दोहरे कांग्रेस की वरिष्ट नेता हैं, वह करीब 20 साल से क्षेत्र में सक्रिय हैं. कहा जाता है उनके प्रयाशों से ही उनकी बहू आशा दोहरे को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.