अशोकनगर। अशोकनगर विधानसभा सीट के शासकीय नेहरू डिग्री महाविद्यालय में मतगणना शुरु हो गई है. बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव ने जीत का दावा करते हुए कहा कि, तीसरी बार जीतकर हैट्रिक बनाएंगे. शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. मुंगावली विधानसभा सीट की गिनती शासकीय नेहरू डिग्री कॉलेज में चल रही है. मतगणना स्थल पर पहुंचे राज्यमंत्री एवं मुंगावली से बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बीजेपी प्रत्याशी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि, वो तीसरी बार जीतकर हैट्रिक लगाएंगे.
इस दौरान उन्होंने बताया कि, वे दो बार चुनाव जीत चुके हैं और तीसरी बार हैट्रिक लगाने वाले हैं. बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि, 'सब कुछ ईश्वर के हाथ में होता है और इस खाली समय में ईश्वर से क्षेत्र के लोगों के लिए काफी कुछ मांगा है. क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दुलार दिया है. इसलिए उनकी जीत पक्की है'. राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि, 'इस चुनाव में टिकाऊ- बिकाऊ कोई मुद्दा नहीं. क्षेत्र की जनता को सिर्फ विकास चाहिए और विकास को देखते हुए जनता ने दो बार मुझे चुना और तीसरी बार मुझे जरुर चुनेगी. जीत को लेकर मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं'.