अशोकनगर। ईसागढ़ रोड पर कार और बाइक की टक्कर में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे 108 वाहन की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दुर्घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार का अगला हिस्सा भी पूरी तरह से डैमेज हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
ईसागढ़ रोड पर रॉग साइड से आ रही बाइक को कार ने टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी भयानक थी कि इसमें बाइक सहित कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के तुरंत बाद कार चालक ने अपनी कार को कोतवाली थाने में खड़ी कर फरार हो गया. वहीं घटनास्थल पर युवक द्वारा मौके से फरार कार का नंबर चौक से सड़क पर अंकित कर दिया. ताकि कार की पहचान की जा सके.
वहीं पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है की सड़क के किनारे रहवासी बस्ती होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. वहीं उनका कहना है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर ना होने से भी हादसे हो रहे है.