ETV Bharat / state

300 साल पुराने पुंडरीकाक्ष मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू

अशोकनगर के स्वामीजी की बगिया में बने 300 साल पुराने पुंडरीकाक्ष मंदिर के जीर्णोद्धार का काम शुरु हो गया है, इसके लिए आम नागरिकों से सहयोग भी मांगा जा रहा है.

ashoknagar
ashoknagar
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 7:16 PM IST

अशोकनगर। शहर के स्वामीजी की बगिया में 300 साल पुराने पुंडरीकाक्ष मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू हो गया. इसका भूमि पूजन पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी और मंदिर के पारिवारिक सदस्य महेंद्र भारद्वाज द्वारा किया गया.

स्वामी जी की बगिया में स्थित पुंडरीकाक्ष मंदिर जो लगभग 300 साल पहले भारद्वाज परिवार ने बनाया था. इस मंदिर का पुनः जीर्णोद्धार कार्य जन सहयोग से शुरु हुआ है. इसके लिए बुधवार को सुबह 11 बजे पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा भूमि पूजन किया गया और मंदिर में पूजा आराधना भी की गई. इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिकों सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ashoknagar
पुंडरीकाक्ष मंदिर

यह है मंदिर का इतिहास -

स्वामी जी की बगिया में पुंडरीकाक्ष मंदिर लगभग 300 साल पहले बनवाया गया था. जहां पहले एक बहुत बड़ा तालाब हुआ करता था. जिसमें एक सन्यासी बैठकर अपना तप किया करते थे. जिसके बाद धीरे-धीरे वहां ताल खत्म हो गया और जंगल भी धीरे-धीरे समाप्त हो गया और वहां धीरे-धीरे बस्ती बसने लगी. सालों पहले बना ये मंदिर क्षतिग्रस्त होने लाग था. इस मंदिर की वर्षों से देख-रेख कर रहा भारद्वाज परिवार ने मंदिर ही हालत को देखते हुए अब इसका जीर्णोद्धार कार्य शुरू कराया है.

मंदिर के पारिवारिक सदस्य महेंद्र भारद्वाज ने बताया, 300 साल पुराने पुंडरीकाक्ष मंदिर का भव्य निर्माण कराने के लिए उन्होंने जन सहयोग की भी अपील की है. मंदिर के भव्य निर्माण के लिए महेंद्र भारद्वाज ने एक 15 लाख रुपए का प्लाट भी बेचा है, जिसकी पूरी लागत मंदिर में लगाई जाएगी.

पूर्व विधायक ने भूमि पूजन में की मदद -

पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने पुंडरीकाक्ष मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 51 हजार रुपए की राशि का दान दिया है. वहीं मंदिर निर्माण के लिए जनमानस से भी सहयोग मांगा गया है. ताकि प्राचीन मंदिर का भव्य निर्माण हो सके और शहर की प्राचीन धरोहर भी सुरक्षित बनी रहे.

अशोकनगर। शहर के स्वामीजी की बगिया में 300 साल पुराने पुंडरीकाक्ष मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू हो गया. इसका भूमि पूजन पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी और मंदिर के पारिवारिक सदस्य महेंद्र भारद्वाज द्वारा किया गया.

स्वामी जी की बगिया में स्थित पुंडरीकाक्ष मंदिर जो लगभग 300 साल पहले भारद्वाज परिवार ने बनाया था. इस मंदिर का पुनः जीर्णोद्धार कार्य जन सहयोग से शुरु हुआ है. इसके लिए बुधवार को सुबह 11 बजे पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा भूमि पूजन किया गया और मंदिर में पूजा आराधना भी की गई. इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिकों सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ashoknagar
पुंडरीकाक्ष मंदिर

यह है मंदिर का इतिहास -

स्वामी जी की बगिया में पुंडरीकाक्ष मंदिर लगभग 300 साल पहले बनवाया गया था. जहां पहले एक बहुत बड़ा तालाब हुआ करता था. जिसमें एक सन्यासी बैठकर अपना तप किया करते थे. जिसके बाद धीरे-धीरे वहां ताल खत्म हो गया और जंगल भी धीरे-धीरे समाप्त हो गया और वहां धीरे-धीरे बस्ती बसने लगी. सालों पहले बना ये मंदिर क्षतिग्रस्त होने लाग था. इस मंदिर की वर्षों से देख-रेख कर रहा भारद्वाज परिवार ने मंदिर ही हालत को देखते हुए अब इसका जीर्णोद्धार कार्य शुरू कराया है.

मंदिर के पारिवारिक सदस्य महेंद्र भारद्वाज ने बताया, 300 साल पुराने पुंडरीकाक्ष मंदिर का भव्य निर्माण कराने के लिए उन्होंने जन सहयोग की भी अपील की है. मंदिर के भव्य निर्माण के लिए महेंद्र भारद्वाज ने एक 15 लाख रुपए का प्लाट भी बेचा है, जिसकी पूरी लागत मंदिर में लगाई जाएगी.

पूर्व विधायक ने भूमि पूजन में की मदद -

पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने पुंडरीकाक्ष मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 51 हजार रुपए की राशि का दान दिया है. वहीं मंदिर निर्माण के लिए जनमानस से भी सहयोग मांगा गया है. ताकि प्राचीन मंदिर का भव्य निर्माण हो सके और शहर की प्राचीन धरोहर भी सुरक्षित बनी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.