अशोकनगर। जिले के मुंगावली विधानसभा के पूर्व विधायक राव बृजेंद्र सिंह यादव को मंत्री बनाया गया है. जिसके बाद उनके समर्थकों ने शहर के गांधी पार्क पर आतिशबाजी की और मिठाई बांट कर खुशियां जाहिर की.
विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मुंगावली के पूर्व विधायक बृजेंद्र सिंह यादव को शिवराज सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. बीजेपी की शिवराज सरकार ने राज्य मंत्री पद से बृजेंद्र सिंह यादव को नवाजा है, वहीं यादव का राजनैतिक विरासत का ज्यादा बड़ा तजुर्बा नहीं है. लेकिन फिर भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय इलाके में मुंगावली से बृजेंद्र यादव दो बार विधायक रह चुके हैं.
मार्च में हुई सियासी उठापठक के बाद कांग्रेस सरकार से बगावत करके 22 विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे. और कांग्रेस की सरकार गिरा दी गई थी, उन 22 विधायकों में से एक राव बृजेंद्र सिंह यादव भी हैं.
अपने नेता को मंत्री पद मिलने पर उनके समर्थकों का कहना है कि सियासत में बड़े गुणा भाग और ज्योतिरादित्य सिंधिया की इच्छा से उनको यह मंत्री पद मिला है. मंत्री बनने के बाद उपचुनाव में भी वे पूरी ताकत के साथ उतरेंगे. यादव 2 साल 4 महीने में दो बार विधायक बने हैं, वहीं अब वह मंत्री बना दिए गए हैं, जिससे समर्थकों में काफी खुशी है. और उनके समर्थकों ने गांधी पार्क पर जमकर आतिशबाजी की और मिठाई का वितरण भी किया. इसके साथ ही समर्थकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार जाहिर किया.