अशोकनगर। सरकार ने मोबाइल सेट पर एक अप्रैल से जीएसटी चार्ज बढ़ा दिया है. जो 12% जीएसटी अब बढ़ाकर 18% कर दी गई है. ऐसे में मोबाइल खरीदने के दौरान अब उपभोक्ताओं को अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ेगा. वहीं लॉकडाउन के चलते मोबाइल शॉप पर माल खत्म होने के कारण दुकान संचालक भी परेशान हैं.
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के प्रदेश सह सचिव देव कृष्ण ने बताया कि मोबाइल पर जीएसटी चार्ज बढ़ गया है. क्योंकि 10 हजार के मोबाइल पर लगभग 1 हजार की बढ़ोतरी और ऐसे ही 15 हजार से ऊपर के मोबाइल खरीदने पर आमजन को 2 हजार अतिरिक्त खर्च पड़ सकते हैं.
हालांकि लॉकडाउन में ढील के दौरान ग्राहकों की भीड़ दिख रही है. लेकिन दुकान पर ग्राहकों को हैंडसेट उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. क्योंकि सभी कंपनियों के वेयरहाउस भोपाल और इंदौर में स्थित हैं. रेड जोन होने के कारण उन जगहों से मोबाइल सेट ना आने के कारण दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेटेस्ट मोबाइल की डिमांड के बाद दुकानदार ग्राहकों को अपने शॉप से लौटा रहे हैं.