ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या - राजेंद्र सिंह यादव

अशोकनगर में पुरानी रंजिश के चलते 6 लोगों ने मिलकर एक युवक पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिससे राजेंद्र सिंह यादव की मौत हो गई.

Murder in the old enmity
पुरानी रंजिश में हत्या
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 5:22 PM IST

अशोकनगर। पिपरई इलाके में पुरानी रंजिश के चलते राजेंद्र सिंह यादव पर 6 लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

  • पुरानी रंजिश के चलते हत्या

बात दें कि यह पूरा मामला पिपरई थाना क्षेत्र का है जहां पुरानी रंजिश के चलते पिपरई निवासी राजेंद्र सिंह यादव कि गांव के ही 6 लोगों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक राजेंद्र के बेटे जयपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेन्द्र सिंह गांव पटपुरा से पिपरई पैदल आ रहे थे. तभी रास्ते में पिपरई पेट्रोल पंप के पास 8-9 लोग बाइक से आए. और उन्होंने लाठी-कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को लगी. तो जयपाल अपने भाई अजय पाल और उनकी मां गुड्डी बाई घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान दबंगों ने उनपर भी हमला कर दिया. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए. इस हमले में गुड्डीबाई को भी चोट आई है.

  • पिपरई पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप

परिजनों का आरोप है कि मामले की शिकायत करने के लिए जब राजेन्द्र सिंह के साथ परिवार के लोग पिपराई थाने पहुंचे. तो वहां टीआई ने उनसे दुर्व्यवहार करते हुए वहां से भगा दिया. परिजनों के मुताबिक इस हमले के बाद पिपरई अस्पताल में राजेन्द्र सिंह का इलाज कराया. हालत गंभीर होने पर राजेन्द्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्राथमिक उपचार के बाद अशोकनगर से भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं अशोकनगर से 1 किलोमीटर निकलने के बाद ही राजेंद्र सिंह यादव की मौत हो गई.

'शोले का गब्बर' बना पति! पारिवारिक विवाद में काट दिये पत्नी के दोनों हाथ

  • जिला अस्पताल में एसडीओपी ने संभाला मोर्चा

विवाद की संभावना न हो इसलिए जिला अस्पताल में अशोकनगर एसडीओपी संजय चतुर्वेदी भी पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक के परिजनों की बात को सुना. साथ ही राजेंद्र सिंह की पत्नी गुड्डीबाई, जो इस हमले में घायल हो गई थी उनका भी उपचार कराया. साथ ही परिजनों को ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.

अशोकनगर। पिपरई इलाके में पुरानी रंजिश के चलते राजेंद्र सिंह यादव पर 6 लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

  • पुरानी रंजिश के चलते हत्या

बात दें कि यह पूरा मामला पिपरई थाना क्षेत्र का है जहां पुरानी रंजिश के चलते पिपरई निवासी राजेंद्र सिंह यादव कि गांव के ही 6 लोगों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक राजेंद्र के बेटे जयपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेन्द्र सिंह गांव पटपुरा से पिपरई पैदल आ रहे थे. तभी रास्ते में पिपरई पेट्रोल पंप के पास 8-9 लोग बाइक से आए. और उन्होंने लाठी-कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को लगी. तो जयपाल अपने भाई अजय पाल और उनकी मां गुड्डी बाई घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान दबंगों ने उनपर भी हमला कर दिया. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए. इस हमले में गुड्डीबाई को भी चोट आई है.

  • पिपरई पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप

परिजनों का आरोप है कि मामले की शिकायत करने के लिए जब राजेन्द्र सिंह के साथ परिवार के लोग पिपराई थाने पहुंचे. तो वहां टीआई ने उनसे दुर्व्यवहार करते हुए वहां से भगा दिया. परिजनों के मुताबिक इस हमले के बाद पिपरई अस्पताल में राजेन्द्र सिंह का इलाज कराया. हालत गंभीर होने पर राजेन्द्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्राथमिक उपचार के बाद अशोकनगर से भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं अशोकनगर से 1 किलोमीटर निकलने के बाद ही राजेंद्र सिंह यादव की मौत हो गई.

'शोले का गब्बर' बना पति! पारिवारिक विवाद में काट दिये पत्नी के दोनों हाथ

  • जिला अस्पताल में एसडीओपी ने संभाला मोर्चा

विवाद की संभावना न हो इसलिए जिला अस्पताल में अशोकनगर एसडीओपी संजय चतुर्वेदी भी पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक के परिजनों की बात को सुना. साथ ही राजेंद्र सिंह की पत्नी गुड्डीबाई, जो इस हमले में घायल हो गई थी उनका भी उपचार कराया. साथ ही परिजनों को ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.