ETV Bharat / state

मंत्री प्रद्युम्न सिंह का अनोखा अंदाज: गंदगी दिखने पर खुद ही फावड़ा उठाकर की सफाई, फिर माला पहनाकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई - मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की नाले की सफाई

अशोकनगर भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को नाले की सफाई करते देखा गया. इस दौरान मंत्री ने विभिन्न जगहों पर अव्यवस्था मिलने पर विभागीय अधिकारियों को माला पहनाकर फटकार भी लगाई.

minister pradyuman singh tomar
ऐसे हैं मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 8:54 PM IST

अशोकनगर। अपनी अलग कार्यशैली के लिए पहचाने जाने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल अशोकनगर के भ्रमण के दौरान मंत्री तोमर को नाले की सफाई करते देखा गया. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राशन दुकान समेत अन्य व्यवस्थाओं का मुआयना भी किया. जिसमें लापरवाही मिलने पर उन्होंने जिम्मेदारी अधिकारियों को माला पहनाकर सख्त लहजे में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की हिदायत दी. साथ ही कहा कि अबकी बार अगर व्यवस्थाएं नहीं सुधरीं तो अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

नाले की सफाई करते दिखे मंत्री तोमर

जिले के भ्रमण पर निकले मंत्री तोमर

जिले में प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने अशोकनगर दौरे पर कलेक्ट्रेट में सभी अधिकारियों की बैठक ली. जिसके बाद वह नगर भ्रमण के लिए रवाना हुए. सबसे पहले प्रद्युम्न सिंह तोमर राशन दुकान पहुंचे, जहां उन्होंने दुकान पर अन्न उत्सव योजना की तैयारियों का जायजा लिया.

बिजली विभाग के इंजीनियर को पहनाई माला

इसके बाद वह विदिशा रोड की ओर बढ़े. इस दौरान रास्ते में उन्हें अपने विभाग की खुली डीपी दिखाई दी. जिसमें बारिश के दौरान तार खुले हुए थे. जिसके बाद उन्होंने तुरंत मौके पर विद्युत विभाग के एजुकेटिव इंजीनियर श्रवन पटेल को बुलाया, और इस लापरवाही को देखते हुए फूलों की माला पहनाई और हिदायत देते हुए कहा कि यह पहली बार माला पहनाई गई है, लेकिन दूसरी बार अगर ऐसा देखने को मिला तो कार्रवाई की जाएगी.

सीएम शिवराज ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वे, कहा- पानी उतरने के बाद होगा नुकसान का सर्वे

नाले की सफाई भी करते दिखे मंत्री तोमर

विदिशा रोड पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को नालों में गंदगी भी दिखी. फिर क्या था मंत्री नाराज हो गए और सीएमओ को बुलाया. करीब 10 से 15 मिनट बाद सीएमओ पहुंचे, जिसके बाद उन्हें माला पहना कर मंत्री ने साफ-सफाई रखने की हिदायत दी. इतना ही नहीं, वह खुद नाले के ऊपर से फरसी को हटाकर सफाई करने लगे. उन्होंने कहा, वह इस जिले के प्रभारी मंत्री हैं, अगर आगे ऐसा देखने को मिला तो ठीक नहीं होगा. इसके बाद प्रभारी मंत्री तोमर शिवपुरी के लिए रवाना हो गए.

अशोकनगर। अपनी अलग कार्यशैली के लिए पहचाने जाने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल अशोकनगर के भ्रमण के दौरान मंत्री तोमर को नाले की सफाई करते देखा गया. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राशन दुकान समेत अन्य व्यवस्थाओं का मुआयना भी किया. जिसमें लापरवाही मिलने पर उन्होंने जिम्मेदारी अधिकारियों को माला पहनाकर सख्त लहजे में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की हिदायत दी. साथ ही कहा कि अबकी बार अगर व्यवस्थाएं नहीं सुधरीं तो अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

नाले की सफाई करते दिखे मंत्री तोमर

जिले के भ्रमण पर निकले मंत्री तोमर

जिले में प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने अशोकनगर दौरे पर कलेक्ट्रेट में सभी अधिकारियों की बैठक ली. जिसके बाद वह नगर भ्रमण के लिए रवाना हुए. सबसे पहले प्रद्युम्न सिंह तोमर राशन दुकान पहुंचे, जहां उन्होंने दुकान पर अन्न उत्सव योजना की तैयारियों का जायजा लिया.

बिजली विभाग के इंजीनियर को पहनाई माला

इसके बाद वह विदिशा रोड की ओर बढ़े. इस दौरान रास्ते में उन्हें अपने विभाग की खुली डीपी दिखाई दी. जिसमें बारिश के दौरान तार खुले हुए थे. जिसके बाद उन्होंने तुरंत मौके पर विद्युत विभाग के एजुकेटिव इंजीनियर श्रवन पटेल को बुलाया, और इस लापरवाही को देखते हुए फूलों की माला पहनाई और हिदायत देते हुए कहा कि यह पहली बार माला पहनाई गई है, लेकिन दूसरी बार अगर ऐसा देखने को मिला तो कार्रवाई की जाएगी.

सीएम शिवराज ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वे, कहा- पानी उतरने के बाद होगा नुकसान का सर्वे

नाले की सफाई भी करते दिखे मंत्री तोमर

विदिशा रोड पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को नालों में गंदगी भी दिखी. फिर क्या था मंत्री नाराज हो गए और सीएमओ को बुलाया. करीब 10 से 15 मिनट बाद सीएमओ पहुंचे, जिसके बाद उन्हें माला पहना कर मंत्री ने साफ-सफाई रखने की हिदायत दी. इतना ही नहीं, वह खुद नाले के ऊपर से फरसी को हटाकर सफाई करने लगे. उन्होंने कहा, वह इस जिले के प्रभारी मंत्री हैं, अगर आगे ऐसा देखने को मिला तो ठीक नहीं होगा. इसके बाद प्रभारी मंत्री तोमर शिवपुरी के लिए रवाना हो गए.

Last Updated : Aug 4, 2021, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.