ETV Bharat / state

'कसम खाओ फूल पर वोट दिया या नहीं', दलितों को पानी भरने से रोका, प्रशासन ने किया हस्तक्षेप - दबंगों ने पानी भरने से रोका

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को संपन्न हुए मतदान के बाद गांवों में रंजिशें बढ़ने लगी हैं. अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के नया खेड़ा गांव में शासकीय ट्यूबवेल पर गांव के दबंग लोगों ने अपना कब्जा जमा लिया. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से की. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शासकीय बोर को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया.

Dalits stopped filling water from borewell
दलितों को पानी भरने से रोका, प्रशासन ने किया हस्तक्षेप
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 11:06 AM IST

दलितों को पानी भरने से रोका, प्रशासन ने किया हस्तक्षेप

अशोकनगर। गांव के पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव से पहले उक्त शासकीय बोर में पानी भी आ रहा था. हम सब पानी भी पी रहे थे, लेकिन मतदान के पूर्व इसमें पानी आना बंद हो गया. गांव में स्थित कुएं में कीचड़ से सना हुआ गंदा पानी मिश्रित करवा दिया गया, जिसका सड़ा हुआ और गंदा बदबूदार पानी पीने के लिए हम मजबूर हैं. जिसे पीकर हम व हमारे बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि शासकीय ट्यूबवेल पर गांव के दबंगों ने कब्जा जमाया हुआ है.

बीजेपी को वोट दिया या नहीं : ग्रामीणों ने बताया कि दबंग लोगों का कहना है कि अगर कमल के फूल पर वोट दिया है तो बच्चों की कसम खाओ और पानी भर लो. हम शिकायत भी करते हैं तो हमारी कोई नही सुनता. वहीं, आरोपों से घिरी भाजपा महिला मंडल की उपाध्यक्ष कलावती लोधी का कहना है कि चार-पांच महीने पहले मंत्री जी ने जनता के लिए बोर लगवाया था. बोर जब से लगा है, जनता के लिए पानी भरवा रहे हैं. हमारे लोधी समाज इसका पानी नहीं पी रहे बल्कि इसका पानी दलित वा अन्य समाज के लोगो को पिला रहे हैं. आज इसमें पानी नहीं निकल रहा है तो शिकायत कर रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा झूठ बोला जा रहा है कि हमारे द्वारा कसम खिलाई जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

तहसीलदार पहुंचे मौके पर : कलावती का कहना है कि यह बोर हमारी पट्टे वाली जगह में लगा हुआ है. इस बोर का अतिक्रमण अधिकारियों द्वारा हमारे कागज बिना देखे हटवा दिया गया है, यह हमारी पट्टे की जगह है, हम आगे सरकार से केश लड़ेंगे और तहसीलदार वा पटवारी पर केस लगाएंगे. नयाखेड़ा गांव के सरपंच गजराम सिंह का कहना है कि पंचायत की मोटर चल रही थी, जिसकी पाइप लाइन पर ट्रैक्टर चलाकर लाइन तोड़ दी गई. इस कारण उसमें गंदा पानी आ गया था. उसके अंदर रिपेयरिंग कर दी गई. अब साफ पानी आ रहा है. पाइप लाइन टूटने के कारण गंदा पानी कुएं में चला गया था. ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार दिलीप दारोगा ने बताया कि ट्यूबवेल को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है.

दलितों को पानी भरने से रोका, प्रशासन ने किया हस्तक्षेप

अशोकनगर। गांव के पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव से पहले उक्त शासकीय बोर में पानी भी आ रहा था. हम सब पानी भी पी रहे थे, लेकिन मतदान के पूर्व इसमें पानी आना बंद हो गया. गांव में स्थित कुएं में कीचड़ से सना हुआ गंदा पानी मिश्रित करवा दिया गया, जिसका सड़ा हुआ और गंदा बदबूदार पानी पीने के लिए हम मजबूर हैं. जिसे पीकर हम व हमारे बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि शासकीय ट्यूबवेल पर गांव के दबंगों ने कब्जा जमाया हुआ है.

बीजेपी को वोट दिया या नहीं : ग्रामीणों ने बताया कि दबंग लोगों का कहना है कि अगर कमल के फूल पर वोट दिया है तो बच्चों की कसम खाओ और पानी भर लो. हम शिकायत भी करते हैं तो हमारी कोई नही सुनता. वहीं, आरोपों से घिरी भाजपा महिला मंडल की उपाध्यक्ष कलावती लोधी का कहना है कि चार-पांच महीने पहले मंत्री जी ने जनता के लिए बोर लगवाया था. बोर जब से लगा है, जनता के लिए पानी भरवा रहे हैं. हमारे लोधी समाज इसका पानी नहीं पी रहे बल्कि इसका पानी दलित वा अन्य समाज के लोगो को पिला रहे हैं. आज इसमें पानी नहीं निकल रहा है तो शिकायत कर रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा झूठ बोला जा रहा है कि हमारे द्वारा कसम खिलाई जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

तहसीलदार पहुंचे मौके पर : कलावती का कहना है कि यह बोर हमारी पट्टे वाली जगह में लगा हुआ है. इस बोर का अतिक्रमण अधिकारियों द्वारा हमारे कागज बिना देखे हटवा दिया गया है, यह हमारी पट्टे की जगह है, हम आगे सरकार से केश लड़ेंगे और तहसीलदार वा पटवारी पर केस लगाएंगे. नयाखेड़ा गांव के सरपंच गजराम सिंह का कहना है कि पंचायत की मोटर चल रही थी, जिसकी पाइप लाइन पर ट्रैक्टर चलाकर लाइन तोड़ दी गई. इस कारण उसमें गंदा पानी आ गया था. उसके अंदर रिपेयरिंग कर दी गई. अब साफ पानी आ रहा है. पाइप लाइन टूटने के कारण गंदा पानी कुएं में चला गया था. ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार दिलीप दारोगा ने बताया कि ट्यूबवेल को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.