ETV Bharat / state

अशोकनगर जिले में बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं को क्यों दिया चरण धुलवाने का स्पेशल आफर

बीजेपी के अशोकनगर जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी ने घोषणा की है कि जो भी कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल होगा, वह उसके चरण धोकर स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भगवान राम विरोधी है. ऐसी पार्टी को छोड़ देना चाहिए. BJP special offer to Congress

BJP give special offer to Congress
अशोकनगर जिले में बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं को दिया स्पेशल आफर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 3:33 PM IST

अशोकनगर जिले में बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं को दिया स्पेशल आफर

अशोकनगर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रोजाना बयान सामने आ रहे हैं. कांग्रेस ने उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिए गए निमंत्रण को स्वीकार नही किया है. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं. अब अशोकनगर बीजेपी जिलाअध्यक्ष आलोक तिवारी ने एक अनोखी घोषणा की है, जोकि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इस घोषणा पर लोग विभिन्न तरीके से कमेंट कर रहे हैं.

कांग्रेस पर साधा निशाना : इस बारे में अशोकनगर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आलोक तिवारी ने कहा कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन जो भी कांग्रेस कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेगा, वह उसके पांव पखारेंगे. उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर भी इसे दर्शाया गया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा अयोध्या में होने वाली श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया गया है. यह सुनकर मुझे बहुत दुख के साथ पीड़ा हुई है. देश में लगभग 500 वर्षों के संघर्ष के बाद राम जन्मभूमि पर मंदिर बनना है और शुभ दिन 22 जनवरी को है. जब मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस नेताओं से आह्वान : तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम देश के हर उस व्यक्ति का है, जो राम को प्रेम करता है. पर कांग्रेस पार्टी के उन नेताओं से मैं कहना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस पार्टी में हिंदू नहीं हैं या वह राम नाम को नहीं पूजते. यह सुनकर मुझे बहुत पीड़ा हुई है. ऐसी पार्टी का तिरस्कार कर देना चाहिए. मैं कांग्रेस पार्टी के नेताओं से निवेदन करता हूं कि तत्काल पार्टी छोड़ दें. जो राम को मानते हैं जो भी व्यक्ति कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होगा उसके पैर पखार कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाऊंगा. इससे पुनीत कार्य मेरे लिए कोई नहीं है.

अशोकनगर जिले में बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं को दिया स्पेशल आफर

अशोकनगर। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रोजाना बयान सामने आ रहे हैं. कांग्रेस ने उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिए गए निमंत्रण को स्वीकार नही किया है. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं. अब अशोकनगर बीजेपी जिलाअध्यक्ष आलोक तिवारी ने एक अनोखी घोषणा की है, जोकि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इस घोषणा पर लोग विभिन्न तरीके से कमेंट कर रहे हैं.

कांग्रेस पर साधा निशाना : इस बारे में अशोकनगर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आलोक तिवारी ने कहा कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन जो भी कांग्रेस कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेगा, वह उसके पांव पखारेंगे. उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर भी इसे दर्शाया गया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा अयोध्या में होने वाली श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया गया है. यह सुनकर मुझे बहुत दुख के साथ पीड़ा हुई है. देश में लगभग 500 वर्षों के संघर्ष के बाद राम जन्मभूमि पर मंदिर बनना है और शुभ दिन 22 जनवरी को है. जब मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस नेताओं से आह्वान : तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम देश के हर उस व्यक्ति का है, जो राम को प्रेम करता है. पर कांग्रेस पार्टी के उन नेताओं से मैं कहना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस पार्टी में हिंदू नहीं हैं या वह राम नाम को नहीं पूजते. यह सुनकर मुझे बहुत पीड़ा हुई है. ऐसी पार्टी का तिरस्कार कर देना चाहिए. मैं कांग्रेस पार्टी के नेताओं से निवेदन करता हूं कि तत्काल पार्टी छोड़ दें. जो राम को मानते हैं जो भी व्यक्ति कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होगा उसके पैर पखार कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाऊंगा. इससे पुनीत कार्य मेरे लिए कोई नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.