अशोकनगर। मध्य प्रदेश में चुनावी दौर शुरू हो चुका है. कुछ दिनों में विधानसभा के मतदान होना है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के नेता जाति के समीकरण को साधने के लिए समाज की बैठक ले रहे हैं. ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अशोक नगर पहुंचे, जहां उन्होंने सनातन संस्कृति के साथ-साथ कमलनाथ और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''उनकी जाति तक का पता नहीं है.'' हालांकि पूरे भाषणों के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. वहीं पूरे भाषणों के दौरान प्रदेश के मुखिया शिवराज का नाम तक नहीं लिया.
सनातन की ही विरोध क्यों: ब्राह्मण समाज के एक कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए. जिसमें उन्होंने ब्राह्मण संस्कृति पर अपने वक्तव्य दिए. लेकिन कार्यक्रम के दौरान भी उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ एवं राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए उनकी जाति पर ही सवाल खड़े कर दिए. दरअसल नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''मैं भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगने जरूर आया हूं. लेकिन वह लोग जो सनातन का विरोध करते हैं, भारतीय जनता पार्टी भी उनका विरोध करती है. यह सनातन का विरोध इंडिया गठबंधन ने किया. क्या बुराई है सनातन में, राहुल गांधी राजस्थान जाते हैं और कहते हैं हिंदू और हिंदुत्व अलग-अलग है क्यों...? आखिर राहुल गांधी हिंदू पर ही सवाल क्यों उठाते हैं, और भी तो धर्म हैं, कभी उनके बारे में नहीं कहा, और जिस दिन कह देंगे उस दिन "सर तन से जुदा हो जाएगा.''
राहुल गांधी किस जाति के हैं: नरोत्तम मिश्रा ने कहा ''आखिर ऐसा क्या कारण है कि आप (कांग्रेस) भगवा को आतंकवाद कहते हो. अभी मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के दौरे के दौरान उन्होंने जातिगत गणना की बात कही. आखिर जाति जनगणना हिंदुओं की ही क्यों..? दूसरे भी तो धर्म है और उनमें भी कई जातियां और उपजातियां हैं. एक बार अपने मुंह से उनकी बात भी तो करो, वह भी जाति के हिसाब से करो.'' उन्होंने जनता से सवाल पूछते यूं कहा कि ''आप में से कोई बता सकता है कि राहुल गांधी किस जाति के हैं...? जिनके पुरखे दफन किये हो. सोचना और बताना की जाति जनगणना की बात आखिर कौन कर रहा था....? जिनके पुरखे दफन किये गए हो वह जाकर जाति जनगणना की बात कर रहे हैं.
समाज को बांटने का काम कर रही कांग्रेस: कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों से पूछते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''क्यों कमलनाथ की जाति कौन बताएगा. यहां उपस्थित लोगों में से विचार करो. मैं तो केवल इशारा करके जा रहा हूं.'' उन्होंने सामने लगे मीडिया के कैमरे की ओर इशारा करते हुए कहा कि ''अभी मेरे सामने इतने कैमरे लगे हुए हैं, मैं आप सबको यह सब विचार करने के रूप में छोड़कर जा रहा हूं, कि आप लोग विचार करना यह समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस की सिर्फ एक ही पॉलिसी है कि मुसलमानों को भाजपा का डर दिखाकर एक तरफ कर दो और हिंदुओं को जाति में बताकर खंड-खंड कर दो, कांग्रेस का सिर्फ यही लक्ष्य है. कार्यक्रम के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने समाज के लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की.