अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोक नगर में 'भारत माता' के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और 'मनुस्मृति' (Manusmriti) को जलाने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल ने बताया कि बाबूलाल दैलवार फेसबुक पर एक राजनीतिक दल से जुड़े होने का दावा करता है. बाबूलाल के खिलाफ सकल ब्राह्मण सभा समाज के एक पदाधिकारी की शिकायत पर 23 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाबूलाल ने भारत माता के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की और 25 दिसंबर को एक कार्यक्रम में मनुस्मृति जलाने की भी घोषणा की थी.
मनुस्मृति जलाने की घोषणा: 18 दिसंबर को बसपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुके बाबूलाल दैलावर ने देश और भारत माता के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करते हुए एक और फेसबुक पोस्ट में किया था, जिसमें उसने भारत माता के माता और पिता का नाम बताने वाले को 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी. 20 दिसंबर को बाबूलाल दैलावर ने फेसबुक पर अपने अकाउंट से धार्मिक ग्रंथ मनुस्मृति (Threatening to burn Manusmriti) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी. बाबूलाल ने अपील में लिखा था कि 25 दिसंबर को मनुस्मृति को जलाने का आयोजन किया जा रहा है, सभी एससी एसटी और ओबीसी वर्ग के लोग भारी संख्या में आएं और आयोजन को सफल बनाएं.
मनुस्मृति का श्लोक पढ़ महिला जज ने रेपिस्ट बाप को दी उम्रकैद की सजा
ब्राह्मण समाज ने दर्ज कराई थी शिकायत: मामले को लेकर रविवार को अशोक नगर देहात पुलिस थाने के प्रभारी रोहित दुबे ने कहा कि बाबूलाल की फेसबुक टिप्पणियों के खिलाफ सकल ब्राह्मण सभा समाज के एक पदाधिकारी ने 23 दिसंबर को शिकायत के दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर, दैलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, 295ए और 505(2) के तहत समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया है.
(पीटीआई)