Ashoknagar में पिता की मौत का गम सह ना सकी बेटी, कुएं में कूदकर दी जान, शिवपुरी में नवजात का शव मिला - mp hindi news
अशोकनगर जिले से दुखद घटना सामने आई है. हार्ट अटैक से पिता की मौत के बाद 11 साल की लड़की ने कुएं में कूदकर आपनी जान दे दी. इधर शिवपुरी जिले में बस स्टैंड पर कंबल में नवजात का शव मिला है (Newborn body found in Shivpuri). पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अशोकनगर/शिवपुरी। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में अपने पिता की मौत के बारे में पता चलने पर एक 11 वर्षीय लड़की की कथित तौर पर कुएं में कूदने से मौत हो गई (Girl Jumps Into Well). देहात थाने के सहायक उपनिरीक्षक पहलवान चौहान ने बताया कि ''बरखेड़ा जागीर गांव में बच्चे की मौत की सूचना मिली थी. शुक्रवार की सुबह बच्ची के पिता को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया, हालांकि डॉक्टरों ने पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया''.
पिता की मौत सहन नहीं कर पाई बेटी: पहलवान चौहान की मौत की खबर उसके परिवार के सदस्यों को फोन पर दी गई, जिसके बाद लड़की बाहर चली गई और वापस नहीं लौटी. अधिकारी ने कहा कि ''उसके परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने तलाशी शुरू की और उसका शव एक कुएं में मिला''. बताया जा रहा है कि जिस कुएं से उसके पिता खेत में पानी देते थे, वह उसी कुएं में कूद गई. लड़की को तलाशते समय कुएं के पास परिजनों को उसकी चप्पल मिली थी. अंदर झांककर देखा तो उसका शव दिखाई दिया.
Girl Fall in Well मोबाइल ने छीन ली जिंदगी, गेम खेलते खेलते कुएं में गिरी 8 साल की मासूम की मौत
शिवपुरी में नवजात का शव मिला: शिवपुरी जिले के अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर एक कंबल में लिपटा नवजात का शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू कर दी है. बस स्टैंड पर दुकान लगाने वाले श्याम सिंह तोमर ने बताया कि ''रविवार सुबह में अपनी दुकान खोलने आया था, दुकान का गेट निकालकर में पीछे रखने गया था, इसी दौरान मुझे एक कंबल दिखाई दिया. जब लकड़ी से कंबल को हटाने का प्रयास किया तो बच्चे का पैर दिखाई दिया. कंबल को हटा कर देखा तो एक नवजात का शव नजर आया, इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे दी''.
बेरहम मां! अज्ञात घर के सामने नवजात को कपड़े में लपेटकर छोड़ा, CCTV में हुई कैद
कुत्तों ने बनाया मासूम को निवाला: रात के समय इस बस स्टैंड से बसों का आवागमन भी बंद हो जाता है, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता कि नवजात के शव को रात के अंधेरे में छोड़ा गया है. कड़ाके की सर्दी के चलते नवजात की मौत रात में हुई होगी, पुलिस फिलहाल पड़ताल में जुटी हुई है. कयास लगाए जा रहे है कि नवजात बच्ची को कलयुगी मां अपने पाप को छुपाने की दृष्टि से छोड़ भागी होगी. कुछ लोगों का कहना है कि बेटी पैदा हुई इसलिए उसके माता पिता नवजात बच्ची को छोड़ भागे. नवजात बच्ची को कुत्तों ने भी अपना शिकार बनाया है, कुत्तों ने बच्ची के कान और नाभि को भी नोंच डाला है. नाभि में लगी स्ट्रिप भी नहीं है इससे अब यह पता लगाने में भी परेशानी होगी कि नवजात जन्म किसी अस्पताल में हुआ है या फिर घर पर ही बच्चे को जन्म दिया गया है.