अशोकनगर। चंदेरी-ललितपुर के बीच बनी राजघाट चौकी पर वाहनों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने संबंधित हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सूत्रों के अनुसार चंदेरी थाना अंतर्गत राजघाट चौकी पर कथित रूप से शराब के नशे में धुत प्रधान आरक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देर रात की घटना : दरअसल, देर रात बुधवार को वाहनों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है, जिसकी सूचना चंन्देरी मीडिया को लगी तो मीडिया कर्मी राजघाट चौकी पहुंचे. जहां पर मौजूद पुलिसकर्मी नशे की हालत में धुत था. मौके पर मौजूद हालात को देखते हुए वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं चंदेरी थाना प्रभारी को दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ ने प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
चेकिंग नाका बंद होगा : साथ ही एसपी ने बताया कि चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश के बीच राजघाट चौकी पर चेकिंग लगाई गई थी. लेकिन अब आचार संहिता खत्म होने के बाद उसे बंद कर दिया जाएगा. हालांकि रात को ही प्रधान आरक्षक का मेडिकल भी कर लिया गया था. बता दें कि यह चौकी मलाईदार चौकियो में से एक है, जहां पूर्व में संभाग के आईजी राजा बाबू सिंह ने इस चौकी को बंद कर दिया था. लेकिन अब यह चौकी फिर दीवान के कारण चर्चाओं में है.