अशोकनगर। उपचुनाव के मद्देनजर चुनावी मुद्दों में सिंधिया की संपत्ति और कुत्ते की समाधि पर सियासत गरमाई हुई है. इस बीच जनसमुदाय को संबोधन करने के लिए अशोकनगर में जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कंग्रेस नेता अरुण यादव ने सिंधिया पर जम कर निशाना साधा. यादव ने सिंधिया पर अपने वफादार कुत्ते की जमीन को भी बेचने के आरोप लगाया. अरुण यादव ने कहा कि हमारे माननीय सिंधिया तो वफादार नहीं है, गद्दार है. इन गद्दारों का एक कुत्ता था. उस कुत्ते की समाधि को भी 13 करोड़ में बेचने का काम किया गया.
मंच से जनता को संबोधित करते हुए अरुण यादव ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा और सिंधिया को भू माफिया बताते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के परदादा का जब स्वर्गवास हो गया था, एक समाधि परदादाजी की बनाई गई और दूसरी समाधि उस वफादार कुत्ते की ग्वालियर में बनाई गई, लेकिन सिंधिया ने उसे भी बेच दिया.
ये भी पढ़े- बजरंगबली का सबसे बड़ा मंदिर बनवाता हूं, कुत्ते की समाधि नहीं- कमलनाथ
कमलनाथ भी ले चुके हैं घेरे में
अशोकनगर विधानसभा के ग्राम राजपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कुत्ते की समाधि को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "मैं महाराजा नहीं हूं कोई मेरा गुलाम नहीं है, मैं मामा नहीं हूं, मैं अपनी जेब में नारियल नहीं रखता हूं, मैं घोषणाएं नहीं करता हूं, मैं झूठ नहीं बोलता, मैंने कभी चाय नहीं बेंची, मैं तो कमलनाथ हूं, मैं कुत्ते की समाधि नहीं बनाई मैंने तो मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा में बनाया है"