ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर बटन से बनाया महात्मा गांधी का चित्र - portrait of mahatma gandhi

गणतंत्र दिवस पर कला के छात्रों ने महात्मा गांधी का बटन से चित्र बनाया, सत्य अहिंसा का संदेश देते बापू का चित्र सत्यम आर्ट के छात्रों ने तैयार किया है.

portrait of Mahatma Gandhi
महात्मा गांधी का पोट्रेड
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 9:52 PM IST

अशोक नगर। सत्यम आर्ट के छात्र-छात्राओं ने महज 48 घंटे में 10000 बटन से महात्मा गांधी का पोट्रेड बनाया. जिसके माध्यम से सत्य-अहिंसा का संदेश नगरवासियों को दिया.

portrait of Mahatma Gandhi
महात्मा गांधी का पोट्रेड

गणतंत्र दिवस के मौके पर सत्यम आर्ट्स के छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी का पोट्रेड तैयार किया, जिसमें 28 रंगों की 10000 बटन का प्रयोग किया गया है. यह पोट्रेड छात्रों द्वारा महज 48 घंटे में तैयार किया गया है.

portrait of Mahatma Gandhi
महात्मा गांधी का पोट्रेड

पोर्टेड तैयार करने में आर्टिस्ट सत्यम झा के साथ उनके 7 स्टूडेंट्स नैंसी जैन, त्रिशला जैन, ऋषव विश्वकर्मा, स्वाति रघुवंशी, मुस्कान नामदेव और इशिका का विशेष सहयोग रहा. इन छात्रों ने कुछ समय पूर्व अशोकनगर के गांधी पार्क में रंगों के माध्यम से भव्य रंगोली का भी प्रदर्शन किया था. जिसे शहर के लोगों ने खूब सराहा था.

portrait of Mahatma Gandhi
महात्मा गांधी का पोट्रेड

आर्टिस्ट सत्यम झा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पोट्रेड तैयार करने का प्रमुख उद्देश्य बापू के दिखाए मार्ग सत्य-अहिंसा पर आधारित है और इस पोट्रेट के माध्यम से सत्य अहिंसा का संदेश शहरवासियों को दिया गया.

अशोक नगर। सत्यम आर्ट के छात्र-छात्राओं ने महज 48 घंटे में 10000 बटन से महात्मा गांधी का पोट्रेड बनाया. जिसके माध्यम से सत्य-अहिंसा का संदेश नगरवासियों को दिया.

portrait of Mahatma Gandhi
महात्मा गांधी का पोट्रेड

गणतंत्र दिवस के मौके पर सत्यम आर्ट्स के छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी का पोट्रेड तैयार किया, जिसमें 28 रंगों की 10000 बटन का प्रयोग किया गया है. यह पोट्रेड छात्रों द्वारा महज 48 घंटे में तैयार किया गया है.

portrait of Mahatma Gandhi
महात्मा गांधी का पोट्रेड

पोर्टेड तैयार करने में आर्टिस्ट सत्यम झा के साथ उनके 7 स्टूडेंट्स नैंसी जैन, त्रिशला जैन, ऋषव विश्वकर्मा, स्वाति रघुवंशी, मुस्कान नामदेव और इशिका का विशेष सहयोग रहा. इन छात्रों ने कुछ समय पूर्व अशोकनगर के गांधी पार्क में रंगों के माध्यम से भव्य रंगोली का भी प्रदर्शन किया था. जिसे शहर के लोगों ने खूब सराहा था.

portrait of Mahatma Gandhi
महात्मा गांधी का पोट्रेड

आर्टिस्ट सत्यम झा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पोट्रेड तैयार करने का प्रमुख उद्देश्य बापू के दिखाए मार्ग सत्य-अहिंसा पर आधारित है और इस पोट्रेट के माध्यम से सत्य अहिंसा का संदेश शहरवासियों को दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.