ETV Bharat / state

गृह मंत्री अमित शाह ने फिर राम मंदिर के नाम पर मांगे वोट, बोले- बीजेपी की सरकार बनवाओ, सभी को कराएंगे रामलला के दर्शन - बीजेपी सरकार बनवाने की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिर अयोध्या मंदिर के नाम पर लोगों से बीजेपी के लिए वोट मांगे. अशोकनगर जिले की चंदेरी में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनवा दो. आप सभी लोगों को बारी -बारी से अयोध्या के राम मंदिर के दर्शन करवाएंगे. इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने कश्मीर से धारा 370 खत्म करवाई है.

Amit Shah again asked for votes name of Ram Temple
गृह मंत्री अमित शाह ने फिर राम मंदिर के नाम पर मांगे वोट
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 12:05 PM IST

अशोकननगर। सोमवार को अशोकनगर जिले की चंदेरी सीट से भाजपा प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के पक्ष में आमसभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई सराय पहुंचे. कुछ दिन पहले यहां पर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान के समर्थन में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. यह क्षेत्र अशोकनगर, गुना और शिवपुरी के मतदाताओं पर प्रभाव डालता है. अब गृह मंत्री अमित शाह का दौरा हुआ है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को जिताने की अपील की. साथ ही भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं एवं राम मंदिर निर्माण, धारा 370 हटाने सहित राष्ट्रीय मुद्दों पर जनता को संबोधित किया.

अभी दो दीपावली और मनानी हैं : अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का नवनिर्माण हो रहा है. एक दीपावली अभी मनाई है. दूसरी दीपावली 3 दिसंबर को मनाई जाएगी और तीसरी दीपावली 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के मंदिर में विराजमान होने पर मनानी है. अमित शाह ने कहा कि यह कश्मीर हमारा है कि नहीं, चाहिए था कि नहीं. यह कांग्रेस पार्टी 70 साल से धारा 370 को अनाथ संतान की तरह अपनी गोदी मे लिए रहती थी. हमने धारा 370 समाप्त को कर दिया और कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ने का काम किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

राहुल गांधी पर कसा तंज : अमित शाह ने कहा कि 70 साल से कांग्रेस मंदिर को अटका रही थी. लटका रही थी और भटका रही थी. आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने मंदिर का भूमिपूजन किया. 2014 से 2019 तक 5 साल राहुल बाबा ने मुझे बड़े ताने दिए. राहुल बाबा ने कहते थे कि मंदिर वहीं बनायेंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. आज चंदेरी की भूमि पर कहता हूं राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा मोदी करने वाले हैं. 3 दिसंबर को भाजपा सरकार बना दो. भाजपा सरकार सभी मध्य प्रदेश वालों को बारी-बारी से रामलला के दर्शन कराएगी. इसके साथ ही अमित शाह ने बीजेपी के संकल्प पत्र का विस्तार से जिक्र किया.

अशोकननगर। सोमवार को अशोकनगर जिले की चंदेरी सीट से भाजपा प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के पक्ष में आमसभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई सराय पहुंचे. कुछ दिन पहले यहां पर कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान के समर्थन में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. यह क्षेत्र अशोकनगर, गुना और शिवपुरी के मतदाताओं पर प्रभाव डालता है. अब गृह मंत्री अमित शाह का दौरा हुआ है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को जिताने की अपील की. साथ ही भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं एवं राम मंदिर निर्माण, धारा 370 हटाने सहित राष्ट्रीय मुद्दों पर जनता को संबोधित किया.

अभी दो दीपावली और मनानी हैं : अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का नवनिर्माण हो रहा है. एक दीपावली अभी मनाई है. दूसरी दीपावली 3 दिसंबर को मनाई जाएगी और तीसरी दीपावली 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के मंदिर में विराजमान होने पर मनानी है. अमित शाह ने कहा कि यह कश्मीर हमारा है कि नहीं, चाहिए था कि नहीं. यह कांग्रेस पार्टी 70 साल से धारा 370 को अनाथ संतान की तरह अपनी गोदी मे लिए रहती थी. हमने धारा 370 समाप्त को कर दिया और कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ने का काम किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

राहुल गांधी पर कसा तंज : अमित शाह ने कहा कि 70 साल से कांग्रेस मंदिर को अटका रही थी. लटका रही थी और भटका रही थी. आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और उन्होंने मंदिर का भूमिपूजन किया. 2014 से 2019 तक 5 साल राहुल बाबा ने मुझे बड़े ताने दिए. राहुल बाबा ने कहते थे कि मंदिर वहीं बनायेंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे. आज चंदेरी की भूमि पर कहता हूं राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा मोदी करने वाले हैं. 3 दिसंबर को भाजपा सरकार बना दो. भाजपा सरकार सभी मध्य प्रदेश वालों को बारी-बारी से रामलला के दर्शन कराएगी. इसके साथ ही अमित शाह ने बीजेपी के संकल्प पत्र का विस्तार से जिक्र किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.