ETV Bharat / state

भावुक हुए जजपाल सिंह जज्जी, कहा- 'बर्दाश्त की हद होती है, मैं भी एक इंसान हूं' - BJP winning candidate Jajpal Singh Jajji

अशोकनगर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के विजयी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी ने रसीला चौराहे पर धन्यवाद सभा को संबोधित किया, इस दौरान वह विरोधियों पर निशाना साधते हुए भावुक हो गए.

Jajpal Singh became emotional
जजपाल सिंह जज्जी
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 4:27 PM IST

अशोकनगर। कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे को अशोकनगर विधानसभा सीट से हराकर भाजपा के जजपाल सिंह जज्जी ने ऐतिहासिक मतों से विजय हासिल की है. जिसके बाद उन्होंने अशोकनगर के रसीला चौराहे पर धन्यवाद सभा को संबोधित किया, जिसमें उनका कहना है कि विरोधियों ने उनको लेकर कई टिप्पणी की, लेकिन बालाजी ने सहन करने की हिम्मत दी है. उन्होंने भावुक होकर कहा कि आखिर कब तक सहन करूं, मैं भी इंसान ही हूं.

भावुक हुए जजपाल सिंह जज्जी

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि व्यापारी बंधु मुझे उनके नाम भी याद है, जो कह रहे थे कि आप उसे नहीं जानते वह मंडी में व्यापार करना मुश्किल कर देगा. लेकिन उन लोगों को समझना चाहिए कि मैं एमएलए 2 साल पहले ही बन गया था और 2 साल के इतिहास में एक भी व्यापारी यह कह दे कि मैंने किसी को फोन लगा कर परेशान किया हो.

जजपाल सिंह जज्जी ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आप चुनाव किसी सामाजिक संस्था का करने जा रहे थे, चुनाव हम ऐसे जनप्रतिनिधि का करते हैं, जो क्षेत्र में विकास करा सके. जनता के हितों की रक्षा कर सके, चुनाव इसलिए होता है. लेकिन चुनाव इसलिए नहीं होता कि मेरा व्यापार कौन चला पाएगा. चुनाव कोई दुकान चलाने के लिए नहीं होता है. एमएलए किसी की दुकान चलाने के लिए नहीं बनता है. एमएलए बनता है क्षेत्र के विकास के लिए, क्षेत्र के हितों की रक्षा के लिए. लेकिन यह सत्य है कि क्षेत्र की जनता के हितों पर जो डाका डालेगा उसके लिए मैं बड़ा गुंडा साबित होऊंगा.

विरोधियों की टिप्पणियों से आहत होकर जजपाल सिंह जज्जी मंच पर भावुक हो गए. उन्हें जब विरोधियों की पुरानी बातें याद आई तो उन्होंने कहा कि आखिर मैं भी इंसान हूं. आप यह मत समझो कि मुझे किसी चीज की पीड़ा नहीं होती या मुझे किसी चीज की तकलीफ नहीं होती. यदि आप मुझे गाली देते हो तो मुझे तकलीफ होती है. लेकिन मैं बर्दाश्त करता हूं, मुझे ईश्वर ने सहनशक्ति दी है. लेकिन देवता नहीं हूं कि आप गाली देते जाएंगे और मैं सुनता जाऊंगा. उसकी भी एक सीमा है मुझे पता है कि कोई दूसरा व्यक्ति इतना बर्दाश्त नहीं कर सकता.

अशोकनगर। कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे को अशोकनगर विधानसभा सीट से हराकर भाजपा के जजपाल सिंह जज्जी ने ऐतिहासिक मतों से विजय हासिल की है. जिसके बाद उन्होंने अशोकनगर के रसीला चौराहे पर धन्यवाद सभा को संबोधित किया, जिसमें उनका कहना है कि विरोधियों ने उनको लेकर कई टिप्पणी की, लेकिन बालाजी ने सहन करने की हिम्मत दी है. उन्होंने भावुक होकर कहा कि आखिर कब तक सहन करूं, मैं भी इंसान ही हूं.

भावुक हुए जजपाल सिंह जज्जी

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि व्यापारी बंधु मुझे उनके नाम भी याद है, जो कह रहे थे कि आप उसे नहीं जानते वह मंडी में व्यापार करना मुश्किल कर देगा. लेकिन उन लोगों को समझना चाहिए कि मैं एमएलए 2 साल पहले ही बन गया था और 2 साल के इतिहास में एक भी व्यापारी यह कह दे कि मैंने किसी को फोन लगा कर परेशान किया हो.

जजपाल सिंह जज्जी ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आप चुनाव किसी सामाजिक संस्था का करने जा रहे थे, चुनाव हम ऐसे जनप्रतिनिधि का करते हैं, जो क्षेत्र में विकास करा सके. जनता के हितों की रक्षा कर सके, चुनाव इसलिए होता है. लेकिन चुनाव इसलिए नहीं होता कि मेरा व्यापार कौन चला पाएगा. चुनाव कोई दुकान चलाने के लिए नहीं होता है. एमएलए किसी की दुकान चलाने के लिए नहीं बनता है. एमएलए बनता है क्षेत्र के विकास के लिए, क्षेत्र के हितों की रक्षा के लिए. लेकिन यह सत्य है कि क्षेत्र की जनता के हितों पर जो डाका डालेगा उसके लिए मैं बड़ा गुंडा साबित होऊंगा.

विरोधियों की टिप्पणियों से आहत होकर जजपाल सिंह जज्जी मंच पर भावुक हो गए. उन्हें जब विरोधियों की पुरानी बातें याद आई तो उन्होंने कहा कि आखिर मैं भी इंसान हूं. आप यह मत समझो कि मुझे किसी चीज की पीड़ा नहीं होती या मुझे किसी चीज की तकलीफ नहीं होती. यदि आप मुझे गाली देते हो तो मुझे तकलीफ होती है. लेकिन मैं बर्दाश्त करता हूं, मुझे ईश्वर ने सहनशक्ति दी है. लेकिन देवता नहीं हूं कि आप गाली देते जाएंगे और मैं सुनता जाऊंगा. उसकी भी एक सीमा है मुझे पता है कि कोई दूसरा व्यक्ति इतना बर्दाश्त नहीं कर सकता.

Last Updated : Nov 12, 2020, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.