अशोकनगर: सोमवार से बाजार खुलने के बाद लॉकडाउन के सारे नियमों का सरेआम उल्लंघन हो रहा है. मजबूर होकर पुलिस एवं प्रशासन के कर्मचारी यह नजारा देखते रहे. लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई. भीड़भाड़ को देखते हुए शहर से प्रबुद्ध जन एवं व्यापारियों ने भी प्रशासन के इस फैसले को गलत ठहराया है.
लॉकडाउन 2 के समापन पर ग्रीन जोन अशोकनगर में बाजार को खोल दिया गया है. नाश्ता, सलून, रेस्टोरेंट आदि दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें खुल गई हैं. जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा बड़ी संख्या में शहर में पहुंचकर खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान की खरीदी की गई. इस दौरान गांधी पार्क पर भीड़ का खौफनाक नजारा देखने को मिला. लोगों में ना तो सोशल डिस्टेंस देखने को मिला और ना ही बाइक पर अकेले व्यक्ति घूमते दिखाई दिए. जिस व्यक्ति ने भी इस नजारे को देखा उसने इसे प्रशासन का गलत फैसला बताया.