अशोकनगर। शहर में खुदाई के दौरान पीले रंग की वस्तु निकलने की जानकारी पर प्रशासन की टीम बाल्मीक मोहल्ले पहुंची. लेकिन निकला सिर्फ मरा हुआ मुर्गा.
दरअसल शहर के बाल्मिक मोहल्ले में रहने वाली रामकली बाई और लक्ष्मीबाई ने सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि पड़ोसी जीतू नाहरिया के घर के चबूतरे पर रात को खुदाई की गई. मोहल्ले वाले न देख सके, इसके लिए ऊपर से चादर भी तानी गई. जीतू नाहरिया के घर के लोग कपड़े की थैली में उसी गड्ढे से निकलकर कुछ पीले कलर की धातु अंदर की ओर लेकर जा रहे थे.
जिसकी शिकायत पर सब इंस्पेक्टर नवल सिंह चौधरी और तहसीलदार दीपेश धाकड़ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम की मौजूदगी में चबूतरे को खुदवाया गया. जिसमे लगभग 4 फीट गहराई के बाद एक मरा हुआ मुर्गा मिला. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम वापस अपने कार्यालयों की ओर रवाना हो गई.
जब इस संबंध में जीतू नाहरिया से बात की गई तो उनका कहना था कि हमारे घर में बेटी लंबे समय से बीमार थी. जिसके लिए पूजा कराई गई थी. पूजा के बाद दरवाजे पर गड्ढा खुदवाकर मुर्गे को दफनाया गया था. जबकि जिस तरह की शिकायत की गई है ऐसा कुछ भी नहीं है.
वहीं सब इंस्पेक्टर नवल सिंह चौधरी ने बताया कि जानकारी के बाद हम मौके पर पहुंचे. कर्मचारी बुलाकर खुदाई कराई गई. जिसमें मरा हुआ मुर्गा मिला.