ETV Bharat / state

सोने की खोज में अधिकारियों ने कर दी खुदाई, खूब की मेहनत, लेकिन निकला मरा हुआ मुर्गा - excavation

अशोकनगर में बाल्मीक मोहल्ले में रहने वाले एक शख्स के घर खुदाई के दौरान पील रंग की वस्तु निकलने की शिकायत पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, जहां खुदाई करने पर एक मरा हुआ मुर्गा निकला.

administration-team-reached-on-the-spot-post-getting-information-about-founding-gold-on-excavation-in-ashoknagar
खुदाई करने पर सोने की जगह हाथ लगा मरा मुर्गा
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 10:24 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 11:44 PM IST

अशोकनगर। शहर में खुदाई के दौरान पीले रंग की वस्तु निकलने की जानकारी पर प्रशासन की टीम बाल्मीक मोहल्ले पहुंची. लेकिन निकला सिर्फ मरा हुआ मुर्गा.

खुदाई करने पर सोने की जगह हाथ लगा मरा मुर्गा

दरअसल शहर के बाल्मिक मोहल्ले में रहने वाली रामकली बाई और लक्ष्मीबाई ने सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि पड़ोसी जीतू नाहरिया के घर के चबूतरे पर रात को खुदाई की गई. मोहल्ले वाले न देख सके, इसके लिए ऊपर से चादर भी तानी गई. जीतू नाहरिया के घर के लोग कपड़े की थैली में उसी गड्ढे से निकलकर कुछ पीले कलर की धातु अंदर की ओर लेकर जा रहे थे.

जिसकी शिकायत पर सब इंस्पेक्टर नवल सिंह चौधरी और तहसीलदार दीपेश धाकड़ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम की मौजूदगी में चबूतरे को खुदवाया गया. जिसमे लगभग 4 फीट गहराई के बाद एक मरा हुआ मुर्गा मिला. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम वापस अपने कार्यालयों की ओर रवाना हो गई.

जब इस संबंध में जीतू नाहरिया से बात की गई तो उनका कहना था कि हमारे घर में बेटी लंबे समय से बीमार थी. जिसके लिए पूजा कराई गई थी. पूजा के बाद दरवाजे पर गड्ढा खुदवाकर मुर्गे को दफनाया गया था. जबकि जिस तरह की शिकायत की गई है ऐसा कुछ भी नहीं है.

वहीं सब इंस्पेक्टर नवल सिंह चौधरी ने बताया कि जानकारी के बाद हम मौके पर पहुंचे. कर्मचारी बुलाकर खुदाई कराई गई. जिसमें मरा हुआ मुर्गा मिला.

अशोकनगर। शहर में खुदाई के दौरान पीले रंग की वस्तु निकलने की जानकारी पर प्रशासन की टीम बाल्मीक मोहल्ले पहुंची. लेकिन निकला सिर्फ मरा हुआ मुर्गा.

खुदाई करने पर सोने की जगह हाथ लगा मरा मुर्गा

दरअसल शहर के बाल्मिक मोहल्ले में रहने वाली रामकली बाई और लक्ष्मीबाई ने सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि पड़ोसी जीतू नाहरिया के घर के चबूतरे पर रात को खुदाई की गई. मोहल्ले वाले न देख सके, इसके लिए ऊपर से चादर भी तानी गई. जीतू नाहरिया के घर के लोग कपड़े की थैली में उसी गड्ढे से निकलकर कुछ पीले कलर की धातु अंदर की ओर लेकर जा रहे थे.

जिसकी शिकायत पर सब इंस्पेक्टर नवल सिंह चौधरी और तहसीलदार दीपेश धाकड़ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम की मौजूदगी में चबूतरे को खुदवाया गया. जिसमे लगभग 4 फीट गहराई के बाद एक मरा हुआ मुर्गा मिला. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम वापस अपने कार्यालयों की ओर रवाना हो गई.

जब इस संबंध में जीतू नाहरिया से बात की गई तो उनका कहना था कि हमारे घर में बेटी लंबे समय से बीमार थी. जिसके लिए पूजा कराई गई थी. पूजा के बाद दरवाजे पर गड्ढा खुदवाकर मुर्गे को दफनाया गया था. जबकि जिस तरह की शिकायत की गई है ऐसा कुछ भी नहीं है.

वहीं सब इंस्पेक्टर नवल सिंह चौधरी ने बताया कि जानकारी के बाद हम मौके पर पहुंचे. कर्मचारी बुलाकर खुदाई कराई गई. जिसमें मरा हुआ मुर्गा मिला.

Last Updated : Mar 12, 2020, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.