अशोकनगर। 12 मई को मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के लिए मतदान होना है. जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं सुरक्षा के भी पुख्ते इंतजाम किए गए है. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है. साथ ही 58 अति संवेदनशील केंद्रों पर सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है.
अशोकनगर जिले में कुल 5 लाख 56 हजार 159 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिए पूरे जिले में 765 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. विधानसभा के हिसाब से देखें तो केवल अशोकनगर ब्लॉक में 1 लाख 91 हजार 9 मतदाता है, जिसमें पुरुषों की संख्या 1लाख 1 हाजार 208 है वहीं महिलाओं की संख्या 89 हजार 795 है. जबकि 6 अन्य मतदाता भी शामिल है.
वहीं चंदेरी ब्लॉक में 1 लाख 76 हजार 451 मतदाता है. जिनमें 93 हजार 687 पुरुष और 82 हजार 760 महिलाओं के साथ 4 अन्य मतदाता शामिल है. इसी के साथ मुंगावली ब्लॉक में 1 लाक 88 हजार 699 मतदाता है. जिनमें 1 लाख 975 पुरुष और 87 हजार 718 महिला मतदाता शामिल है. मतदान के एक दिन पहले नेहरू डिग्री कॉलेज से मतदान दलों को पोलिंग बूथ पर रवाना किया गया. जहां मतदान दलों के आने-जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर मंजू शर्मा ने बताया कि 765 मतदान केंद्रों पर करीब 4500 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. जिलेभर में 177 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी, वेब कैमरा और सीसीटीवी कैमरे से बराबर नजर रखी जाएगी. अशोकनगर जिले में 30 पिंक बूथ बनाए गए हैं. जो महिलाओं के द्वारा ही संचालित किए जाएंगे. इसी के साथ तीन दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं. उन बूथों पर दिव्यांग साथी ही कार्य करेंगे. उनके परिवहन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा अलग से की गई है.
12 मई को अधिक शादी-विवाह होने के कारण, वोटिंग पर किसी तरह का कोई प्रभाव ना पड़े इसके लिए अलग से दूल्हा दुल्हन और बारातियों को वोट डालने की व्यवस्था भी की गई है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार न लगे इसके लिए पर्याप्त कुर्सियां और अन्य बैठने के संसाधन उपलब्ध किए गए हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. ताकि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो सके.