ETV Bharat / state

तालाब में तैरता मिला युवक का शव, शहर के लोगों ने SP से की निष्पक्ष जांच की मांग

अशोकनगर के तुलसी सरोवर में युवक के शव मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है. वहीं परिजनों ने मंगलवार को सीएम के नाम एसपी को ज्ञापन सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच और मुआवजे की मांग की है.

Ashoknagar
अशोकनगर
author img

By

Published : May 26, 2020, 2:07 PM IST

अशोकनगर। 22 मई को लापता हुए एक युवक का शव 23 मई को तुलसी सरोवर तालाब में तैरते हुए मिला. जिसके बाद देहात पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया. मृतक के परिजन एवं शहर के लोगों ने मंगलवार को एसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें मृतक की मौत के मामलों की निष्पक्ष जांच करने एवं मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की गई.

22 मई को अनिल प्रजापति अचानक घर से गायब हो गया था. जिसके बाद परिजनों द्वारा सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. 23 मई को शाम 6 बजे जानकारी लगी कि अनिल का शव तुलसी सरोवर तालाब में तैर रहा है. जिसके बाद देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामले में पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने को लेकर शहर के लोग एवं परिजन नाराज थे. जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपते हुए परिवार जन एवं मृतक के मित्र जनों ने एसपी को बताया कि मृतक अनिल पानी में डूबने से नहीं मर सकता, क्योंकि उसे तैरना आता था.

एसपी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मृतक की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच करने के लिए एसपी से मांग की गई. साथ ही मृतक के मित्र जनों ने बताया कि मृतक ही घर में भरण पोषण करने का कार्य करता था. ऐसे में उसके परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है. ऐसे में उसके परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाए.

अशोकनगर। 22 मई को लापता हुए एक युवक का शव 23 मई को तुलसी सरोवर तालाब में तैरते हुए मिला. जिसके बाद देहात पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया. मृतक के परिजन एवं शहर के लोगों ने मंगलवार को एसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें मृतक की मौत के मामलों की निष्पक्ष जांच करने एवं मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की गई.

22 मई को अनिल प्रजापति अचानक घर से गायब हो गया था. जिसके बाद परिजनों द्वारा सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. 23 मई को शाम 6 बजे जानकारी लगी कि अनिल का शव तुलसी सरोवर तालाब में तैर रहा है. जिसके बाद देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामले में पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने को लेकर शहर के लोग एवं परिजन नाराज थे. जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपते हुए परिवार जन एवं मृतक के मित्र जनों ने एसपी को बताया कि मृतक अनिल पानी में डूबने से नहीं मर सकता, क्योंकि उसे तैरना आता था.

एसपी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मृतक की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच करने के लिए एसपी से मांग की गई. साथ ही मृतक के मित्र जनों ने बताया कि मृतक ही घर में भरण पोषण करने का कार्य करता था. ऐसे में उसके परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है. ऐसे में उसके परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.