ETV Bharat / state

लॉकडाउन में 9 साल की बच्ची ने इस तरह मनाया मदर्स डे

जिले में लॉकडाउन के चलते सभी बाजार बंद होने के कारण 9 साल की बच्ची ने मदर्स डे पर अपनी मां को एक उपहार दिया. बच्ची ने सुबह जल्दी उठकर मां के लिए खाना बनाया और घर का सारा काम भी खुद किया.

Breaking News
author img

By

Published : May 11, 2020, 1:18 AM IST

अशोकनगर। आज पूरे देश और दुनिया के लोगों ने मदर्स-डे को मनाया है. किसी ने अपनी मां को तोहफे दिये तो किसी ने किसी और तरीके से अपनी मां को खुशी दी. जिले में लॉकडाउन के चलते आज रविवार को बाजार बंद हैं. लेकिन फिर भी 9 साल की संचिता शर्मा ने अपनी माँ को कुछ अलग उपहार देने का मन बनाया. जिसके चलते संचिता सुबह 4 बजे से उठकर मां को गिफ्ट बनाने की तैयारी करती रही. शाम को मां सहित घर की सभी महिलाओं को रिविन और बैच लगाकर उन्हें गिफ्ट दिया.

संचिता ने बताया कि लॉकडाउन के चलते हम लोग मदर्स डे पर अपनी मम्मा के लिए कुछ भी नहीं ला पाए. इसलिए हमने कल ही प्लान बनाया कि हम लोग सुबह जल्दी उठेंगे. तो इसीलिए हम सुबह 4 बजे उठ गए. इसके बाद हमने घर का सारा कार्य किया. यहां तक की अपनी मां की जगह हमने ही खाना तैयार किया, एवं शाम को हमने मदर्स डे पर अपने घर की सभी माताओं के साथ सेलिब्रेट किया. साथ ही कहा कि बाजार तो जा नहीं सकते थे. इसलिए घर पर ही रिविन और बैच तैयार कर अपनी मां सहित अन्य महिलाओं को पहनाकर उन्हें सम्मानित किया.

अशोकनगर। आज पूरे देश और दुनिया के लोगों ने मदर्स-डे को मनाया है. किसी ने अपनी मां को तोहफे दिये तो किसी ने किसी और तरीके से अपनी मां को खुशी दी. जिले में लॉकडाउन के चलते आज रविवार को बाजार बंद हैं. लेकिन फिर भी 9 साल की संचिता शर्मा ने अपनी माँ को कुछ अलग उपहार देने का मन बनाया. जिसके चलते संचिता सुबह 4 बजे से उठकर मां को गिफ्ट बनाने की तैयारी करती रही. शाम को मां सहित घर की सभी महिलाओं को रिविन और बैच लगाकर उन्हें गिफ्ट दिया.

संचिता ने बताया कि लॉकडाउन के चलते हम लोग मदर्स डे पर अपनी मम्मा के लिए कुछ भी नहीं ला पाए. इसलिए हमने कल ही प्लान बनाया कि हम लोग सुबह जल्दी उठेंगे. तो इसीलिए हम सुबह 4 बजे उठ गए. इसके बाद हमने घर का सारा कार्य किया. यहां तक की अपनी मां की जगह हमने ही खाना तैयार किया, एवं शाम को हमने मदर्स डे पर अपने घर की सभी माताओं के साथ सेलिब्रेट किया. साथ ही कहा कि बाजार तो जा नहीं सकते थे. इसलिए घर पर ही रिविन और बैच तैयार कर अपनी मां सहित अन्य महिलाओं को पहनाकर उन्हें सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.